बॉर्डर पर ही रोक कर रखे गये थे सभी गैर जरूरी वाहन
गोड्डा : झारखंड- बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र अंतर्गत सभी चेक नाका पर जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर मतदान को लेकर कड़ा पहरा रहा। वहीं गोड्डा-भागलपुर मार्ग पर खटनई के समीप का चेक नाका कमोबेस सील कर दिया गया था। वहीं गैरजरूरी वाहनों को सीमा पर ही रोक कर रखा गया था। बताते चलें कि सोमवार की रात अमलों गांव के समीप हुए हंगामे के बाद से ही खटनई पर जांच प्रक्रिया तेज कर दी गयी थी, जहां पूरे दिन सतर्कता बरती गयी। इस दौरान बिहार से आने वाले वाहनों को सीमा पर कड़ाई से जांच की गयी। हरेक वाहन को रोक कर पूरे वाहन की तलाश ली गयी, वोटर वाले वाहन को जांच पड़ताल के बाद ही आने दिया गया। मतदान को लेकर पूरे दिन सीमा पर कड़ाई से पहरा बैठाया गया, हालांकि इसको लेकर कई लोगों को परेशानी भी हुई। बतौर दंडाधिकारी अनंत कुमार झा व पुलिस पदाधिकारी सहदेव प्रसाद के द्वारा चुनाव आयोग के निर्देश का कड़ाई से अनुपालन किया गया। वहीं जिले के महागामा प्रखंड से सटे बिहार के सन्हौला आदि सीमाओं को भी सील कर दिया गया था। वहीं मेहरमा के गोविंदपुर सहित भागलपुर व कहलगांव से सटे झारखंड- बिहार की सीमाओं पर भी केंद्रीय पुलिस बल की तैनाती की गयी थी और कड़ा पहरा बैठाया गया था।