भागलपुर जिले के शिवनारायणपुर एकडरा का रहने वाला था मृतक रंजन सोनी
साहिबगंज-बोरियो थाना क्षेत्र में बिहार राज्य के भागलपुर जिले के शिवनारायणपुर के एकडरा से 12 दिनों से लापता रंजन सोनी उर्फ रज्जू सोनी का शव को पुलिस ने कब्र से बरामद किया है.शव की शिनाख्त उनके भाई राहुल कुमार ने
रंजन सोनी के रूप में की. भाई राहुल कुमार ने बताया कि माला बेचने के लिए घर से 4 बाइक में 8 आदमी साहिबगंज आया था. मेरे भाई बोरियों के दुर्गाटोला में आसपार के गांवों में फेरी करने के लिए उतरा था. अन्य सभी दूसरे गांवों के लिए निकल गए. मेरे भाई के घर नहीं पहुंचने पर 2 दिन बाद 28 अप्रैल को मै अपने साथी के साथ आसपास गांवों में लगातार तीन चार दिन तक भाई की खोजबीन की.लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली . आसपास गांवों में खोजबीन करने के दौरान स्कूली बच्चों से पूछताछ के बाद बच्चों ने बताया कि पिछले शनिवार को किडनी चोर के नाम गांव के कुछ लोगों के द्वारा एक युवक को मारपीट करने की बात बताई बच्चों से मिली जानकारी के आधार पर उनके भाई बोरियो में लिखित शिकायत की इसके बाद पुलिस ने मामले पर गंभीरता से जांच पड़ताल करते हुए संदेह के आधार पर सोमवार शाम को आसनबोना के 10 लोगों को हिरासत में लेने के बाद उनके द्वारा खुलासा हुआ कि मारपीट कर मार डालने के बाद आसनबोना के जंगलों में दफना दिया गया है.इसके बाद मंगलवार अहले सुबह इंस्पेक्टर नुनुदेव रॉय, थाना प्रभारी पंकज वर्मा, एसआई विरम मरांडी सहित अन्य पुलिस बल के द्वारा ग्रामीणों से जांच पड़ताल करते हुए आसनबोना पहाड़ के घने जंगलों के बीच कब्र से बीडीओ सह दंडाधिकारी नागेश्वर साव की मौजूदगी मे शव को कब्र से बरामद निकाला गया. राहुल कुमार ने बताया कि उनके भाई माला बेच कर अपना परिवार चलाते थे.उनके तीन छोटे छोटे बच्चे है.पुलिस शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.पुलिस मामले की छानबीन मे जुटी है.