बंगाल के हिंसात्मक प्रदर्शन पर पाकुड़ पुलिस अलर्ट, रखी जा रही है सतत निगरानी
संताल एक्सप्रेस संवाददाता
पाकुड़। शनिवार को पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार की अध्यक्षता मे मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षात्मक बैठक किया गया। बैठक सभी थाना,ओपी प्रभारी को वर्तमान लंबित कुल 406 कांडों की संख्या को घटा कर माह अप्रैल के अंत तक 350 से नीचे लाने का लक्ष्य दिया गया। नगर थाना क्षेत्र में बढ़ते चोरी की घटना एवं घटना का ससमय उद्भेदन नहीं होने पर थाना प्रभारी, नगर को कड़ी फटकार लगाते हुए अविलंब चोरी , डकैती,लूट छिनतई ,चोरी गृहभेदन जैसे घटनाओं , अवैध कोयला चोरीपर पूरी तरह से लगाम लगाने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा अवैध खनिजों के उत्खनन,परिवहन,भंडारण के विरुद्ध जिला खनन टास्क फोर्स द्वारा चलाए जा रहे अभियान में प्रयाप्त सुरक्षाबल उपलब्ध कराते हुए सभी आवश्यक सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। पेट्रोलिंग पार्टी का अनावश्यक रूप से एक ही स्थान पर खड़े नहीं रहने बल्कि मुस्तैदी के साथ क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर एवं जगह बदल-बदल कर वाहन इत्यादि की सघन जांच करने हेतु निर्देशित किया गया।थाना में लंबित वारंट ,परिवाद, पासपोर्ट सत्यापन, चरित्र सत्यापन से संबंधित लंबित मामलों को एक सप्ताह के अंदर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाकर चालक का हेलमेट,सिटबेल्ट,रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस इत्यादि की जांच करने का निर्देश दिया गया। 11 अप्रैल को पाकुड़ जिले के सीमावर्ती राज्य पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिलांतर्गत धूलियान,डाक बंगला,सूती इत्यादि जगहों पर हुए उग्रहिंसात्मक प्रदर्शन के मद्देनजर सभी थाना,ओपी प्रभारी को अंतरराज्यीय सीमा ,संवेदनशील स्थानों में पर्याप्त सुरक्षाबल प्रतिनियुक्त कर सतत् निगरानी रखने का निर्देश दिया गया। इसके मद्दे नजर पाकुड़ पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now