संताल एक्सप्रेस
महेशपुर( पाकुड़ ) । थाना क्षेत्र के बिरकिटी गांव निवासी रफीकुल सेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार रजिया सुल्ताना द्वारा दी गई लिखित शिकायत पर थाना कांड संख्या 110/25 के तहत अभियुक्त रफीकुल सेख बिरकीटी के खिलाफ तीन तलाक की मामले को लेकर मामला दर्ज किया गया था ।जिसके पुलिस लगातार वादी पीड़ित रजिया सुल्ताना कि पति रफीकुल सेख को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही थी ।शुक्रवार को पुलिस उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है और स्वास्थ्य परीक्षण कराकर जेल भेज दिया ।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now