रायपुर । प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बस्तर के जगदलपुर स्थित ग्राम कलागुड़ा में प्लास्टिक कचरे से 1 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया गया है। यह जानकारी मंगलवार की सुबह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने एक्स पर पोस्ट कर दी है।
मुख्यमंत्री साय ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि ‘प्लास्टिक कचरे से बनी सड़क बस्तर में नवाचार की नई राह’.. छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार नवाचार के नए प्रतिमान गढ़ रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत बस्तर के जगदलपुर स्थित ग्राम कलागुड़ा में प्लास्टिक कचरे से 1 किमी लंबी सड़क का निर्माण किया गया है। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, बल्कि सतत विकास की सोच को भी साकार करती है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now