पटना । यूँ तो हर बार मतदाता सूची पुनरीक्षण में कई गलतियां सामने आती है। हर बार हजारों मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से नदारद रहते हैं तो वोटर कार्ड में कईयों के फोटो दूसरे के रहते हैं। इस बार तो मामला कुछ अलग ही हो गया है जिससे चुनाव आयोग की कार्यप्रणाणि को लेकर बड़ा हंगामा मचा हुआ है। दरअसल इन दिनों बिहार में चुनाव आयोग नए सिरे से मतदाता सूची बनवा रहा है। इस बीच जो खबर सामने आई है उसे जानकर आप भी चौंक जायेंगे। बिहार के मधेपुरा से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है। एक महिला के वोटर आईडी कार्ड पर उसकी नहीं, बल्कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर छपी है। बुधवार को महाविकास आघाड़ी के बिहार बंद के दौरान महिला का पति इस आईडी कार्ड को लेकर मीडिया के सामने आया। इससे चुनाव आयोग की खूब खिल्ली उड़ी। चौंकाने वाली बात यह है कि जब महिला ने इस गलती की जानकारी चुनाव आयोग के अधिकारियों को दी, तो उन्हें चुप रहने को कहा गया। महिला के पति चंदन कुमार ने यह मामला मीडिया के सामने लाया है। महिला का नाम अभिलाषा कुमारी है और वोटर आईडी कार्ड पर उसकी तस्वीर की जगह नीतीश कुमार की तस्वीर लगा दी गई है। चंदन कुमार ने चुनाव आयोग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पूछा है कि अभिलाषा को अपनी पत्नी मानें या नीतीश कुमार को ? जब हम इस गलती को सुधारने के लिए चुनाव आयोग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी के पास गए, तो उन्होंने हमें चुप रहने को कहा। चंदन कुमार ने मांग की है कि ऐसी अक्षम्य गलती के लिए तुरंत कार्रवाई की जाए और जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now