देवघर संताल एक्सप्रेस:-झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार ने अंतरराष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार अपनी कलम को बिकाऊ नहीं बनाएं बल्कि उनकी लेखनी में शालीनता, निष्पक्षता एवं नैतिकता की पुट होनी चाहिए। जाति, धर्म, राग द्वेष पर आधारित पत्रकार अधिक समय तक नहीं चल पाते। आज मीडिया में भी प्रतिस्पर्धा बहुत बढ़ गई है, ऐसी स्थिति में वही अखबार ज्यादा समय तक टिके रहेंगे जो वास्तविकता के साथ-साथ सत्य समाचार प्रकाशित करते हैं। पत्रकारों को समाचार के प्रति अपनी जवाबदेही समझते हुए नैतिकता के साथ कार्य करना चाहिए। इतना ही नहीं पत्रकारिता का प्रयोग जनकल्याण एवं उनके हितों की रक्षा के लिए भी होनी चाहिए क्योंकि नैतिकता, निष्पक्षता एवं सत्य की नींव पर खड़ी पत्रकारिता ही सारगर्भित होती है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now