आरोपी ने आवेदक से 7,500 रूपये मांगा घूस पहली किस्त का हो चुका था भुगतान
दुमका। राज्य भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के टीम ने साहिबगंज जिले के बरहेट प्रखंड क्षेत्र के बरमसिया पंचायत सचिव संतोष कुमार को 3,500 रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है।
भ्र०नि०ब्यूरो, दुमका थाना काण्ड सं0-02/25, दि० 23.07.2025 धारा 07 (ए) भ्र०नि०संशोधन
पुलिस अधीक्षक, भ्र०नि०ब्यूरो, प्रमण्डलीय कार्यालय, दुमका के नाम से परिवाद पत्र प्राप्त हुआ। जिसमें परिवादी का जनमन आवास योजना के अंतर्गत एक पक्का मकान बनाने का योजना स्वीकृत हुआ है। जिसका योजना सं०-झ151989-540 एवं योजना का प्रा०राशि-2,20,000/- रूपये है। आवेदक को अबतक 30,000/- रूपये मिल चुका है। प्राक्कलित राशि का शेष रकम भुगतान को लेकर संतोष कुमार, पंचायत सचिव, पंचायत बरमसिया, प्रखण्ड-बरहेट, जिला-साहेबगंज से मिले तो आरोपी ने आवेदक से 7,500 रूपये घूस मांग रहे है। पंचायत सचिव संतोष कुमार द्वारा बोला जा रहा था कि रूपये नही दिजियेगा तो जियोटेक नहीं करूगा। परिवादी घूस नहीं देना चाहते थे। एसीबी ने बताया कि सत्यापन से परिवादी द्वारा लगाया गया आरोप को सही पाकर काण्ड सं०-02/25, दि०-23.07.2025 दर्ज कर, घावादल गठित कर गुरुवार को अभियुक्त के विरूद्ध फंदा डालने की कार्रवाई की गई, जहाँ अभियुक्त संतोष कुमार, उम्र 34 वर्ष, पे०-महेन्द्र प्रसाद, सा०-रतनपुर, वार्ड नं0-12, पंचायत-रतनपुर, थाना-बरहरवा, जिला-साहेबगंज सम्प्रति पंचायत सचिव, पंचायत-बरमसिया, प्रखण्ड-बरहेट, जिला-साहेबगंज को परिवादी से प्रथम किस्त के रूप में तीन हजार पाँच सौ रूपये रिश्वत लेते हुये धावादल के सदस्यों द्वारा दिनांक-24.07.2025 को दण्डाधिकारी एवं दो स्वतंत्र गवाहों के समक्ष बरहेट प्रखण्ड कार्यालय परिसर से गिरफ्तार किया गया। एसीबी द्वारा विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है।