संताल एक्सप्रेस संवाददाता
हिरणपुर (पाकुड़)। बीते मंगलवार की रात बेहोश हुए परिवार के तीन सदस्यों में से 16 वर्षीया मरियम सोरेन की जंगीपुर स्थित अस्पताल में मृत्यु हो गई। जिसकी शव को शुक्रवार शाम को डांगापाड़ा स्थित घर में लाया गया। जहां शव को देखने साथ स्वजन रो पड़े। वही गांव का माहौल गमगीन बन गया। उधर इस घटना को लेकर हिरणपुर थाना के एएसआई दिलीप कुमार मण्डल गांव के पहुंचकर स्थानीय लोगो से आवश्यक जानकारी प्राप्त किया। जंगीपुर अस्पताल में बेहोशी के अवस्था मे मां रिचल हांसदा , पुत्री मरियम सोरेन व पुत्र सिंगराय सोरेन को भर्ती कराया गया था। जिसमे से मां व पुत्र का 36 घण्टे के बाद बेहोशी टूटी , वही पुत्री की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार इसको लेकर जंगीपुर पुलिस द्वारा यूडी केस भी दर्ज कर मजिस्ट्रेट के उपस्थिति में शव की पोस्टमार्टम भी कराई गई । कयास यही लगाया जा रहा है कि झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा दिये गए दवा से ही मरियम की मृत्यु हुई होगी। पर अभी तक पीड़ित मां व पुत्र ने कोई जानकारी साझा नही किया है। जबकि पीड़िता के घर मे दवा की पैकेट भी देखी गई है। जो पुलिस के जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाये।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now