संवाददाता
जामताड़ा । जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। लोहारंगी के पास एक अज्ञात वाहन ने दो लोगों को टक्कर मार दी, जिससे 40 वर्षीय सुखदेव दास की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके चाचा पांटू दास गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब दोनों जामताड़ा से अपने गांव महतोडीह लौट रहे थे। दुर्घटना के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया।
इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने बुधवार सुबह करीब 8 बजे नारायणपुर बस स्टैंड और पेट्रोल पंप के बीच हाईवे जाम कर दिया। वे मृतक के परिजनों को मुआवजा देने और दोषी चालक की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। सड़क जाम से यातायात प्रभावित हुआ और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही बीडीओ मुरली यादव और थाना प्रभारी मुराद हसन मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर जाम हटवाया। प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।
इस हादसे के बाद सुखदेव दास के घर में मातम पसरा हुआ है। वे चार बेटियों और एक बेटे के पिता थे। वहीं, घायल पांटू दास को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now