देवघर संताल एक्सप्रेस :- रमा देवी बाजला महिला महाविद्यालय में यू.जी सेमेस्टर-1 सत्र 2025-29 की सभी नवप्रवेशित छात्राओं के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय की न्यू बिल्डिंग हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें सभी संकायों की छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को नए पाठ्यक्रम, एनईपी 2020 के तहत मेजर, एसोसिएट कोर, एमडीसी, एईसी, एसईसी एवं वीएसी जैसे विषयों की जानकारी देना रहा, ताकि उन्हें अध्ययन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। प्राचार्या डॉ. सुचिता कुमारी ने छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए अनुशासित रहकर नियमित अध्ययन की प्रेरणा दी। डॉ. किसलय सिन्हा ने एनईपी-2020 के पाठ्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ. रेखा गुप्ता, डॉ. करुणा पंजीयरा, डॉ. प्रकाश चंद्र दास, ममता कुजूर, निमिषा रिचर्ड होरो, जेनीस इरी तीगा, डॉ. श्याम सुंदर महतो सहित कई शिक्षक व छात्राएं मौजूद थीं। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now