साहिबगंज-साहिबगंज जिले में नशे के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई जारी है.शुक्रवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक युवक के पास से 12 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप जब्त किया है. नगर थाना पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर बताया कि एसपी अमित कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि सकरुगढ़, निचला टोला में प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री की जा रही है.सूचना के बाद एसपी ने सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की व अंचलाधिकारी के नेतृत्व में टीम का गठन क़िया. टीम ने सकरुगढ़, निचला टोला स्थित पानी टंकी के पास छापामारी की। इस दौरान मो मोकिम उम्र 62 वर्ष को गिरफ्तार किया गया उसके पास से 12 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप व एक कीपैड मोबाइल बरामद किया गया. मामले में एनडीपीएस एक्ट के तहत नगर थाना में कांड संख्या 117/25 दर्ज किया गया है. छापामारी दल में सदर एसडीपीओ किशोर तिर्की, सीओ बासुकीनाथ टुडू, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता, पुअनि प्रवीण कुमार प्रभाकर, सअनि सुकरा तिग्गा, केशव मालाकार, आरक्षी आशीष कुमार शामिल थे.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now