जरमुंडी –राजकीय श्रावणी मेला के दौरान बाबा बासुकीनाथ के फौजदारी दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। मासव्यापी श्रावणी मेला के नौवें दिन सावन कृष्ण दशमी के उपलक्ष्य पर मंगलवार को श्रद्धालु भक्तों का शैलाब सा उमड़ पड़ा। भक्तों की भीड़ को लेकर दूसरी मंगलवारी पर भी बाबा बासुकीनाथ मंदिर और माता पार्वती मंदिर में अरघा लगाया गया था। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को कतारबद्ध कांवरियों की भीड़ बासुकीनाथ मंदिर में दिनभर जुटी रही। मंगलवार को बासुकीनाथ मंदिर करीब 2: 20 बजे पूर्वाह्न पर खुला।मंदिर की साफ सफाई के बाद प्रभात कालीन पूजा 2 :48 से शुरु हुई। इसके बाद पंडा पुरोहितों द्वारा कांचा जल से पूजन किये जाने के बाद सुबह 3: 25 से अरघा लगाकर कांवरिया श्रद्धालुओं के लिए मंदिर को खोल दिया गया। तड़के भोर से ही बासुकीनाथ मंदिर में अरघा से श्रद्धालुओं द्वारा जलाभिषेक किया गया। बता दें कि बासुकीनाथ मंदिर के खुलने से पूर्व मध्यरात्रि के बाद करीब डेढ बजे से ही कांवरियों की कतार शिवगंगा से लगनी शुरू हो गई थी। मंदिर खुलने पर कांवरिया क्यू में प्रतीक्षारत श्रद्धालु कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच बारी-बारी से अरघा में जल अर्पित करना शुरू किया। कांवरियों की कतार शिवगंगा के पश्चिमी छोर से कांवरिया शेड होते हुए श्रद्धालु क्यू कॉम्प्लेक्स और संस्कार मंडप होते हुए हाथी द्वार तक लगी थी। यहां से श्रद्धालु बासुकीनाथ मंदिर के बरामदे में पहुंचकर अरघा से जल अर्पित कर रहे थे। दूसरी मंगलवारी को बासुकीनाथ मंदिर कार्यालय से प्राप्त आधिकारिक जानकारी के अनुसार मंगलवार को शाम 5:00 बजे तक साधारण रूट लाईन से 1,15845 कांवरियों ने पूजा अर्चना किया। जबकि मंदिर कार्यालय से शीघ्र दर्शनम का कूपन लेकर 2700 कांवरियों ने सीधे मंदिर में प्रवेश किया और भोलेनाथ पर जलार्पण कर मंगलकामना किया।