धनतेरस पर दुमका में लगभग 100 करोड़ से ज्यादा कारोबार,
इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर की है धूम
दुमका ब्यूरो
दुमका। धनतेरस पर बाजार खूब चमका और कारोबारियों ने खूब चांदी कूटी। लोगों ने पिछले वर्षों के मुकाबले में जमकर खरीददारी की। इस बार खरीददारी ज्यादा होने का असर जीएसटी कम होने का भी रहा। बाजार के अनुसार 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार होने की उम्मीद है।
दुमका शहर में रिलायबल, नेक्सा, टाटा, हुंडई, महिंद्रा सहित अन्य कई शोरूम में चारपहिया वाहनों की एडवांस बुकिंग हुई है.जिनमें दुमका मारुति रिलायबल के राकेश कुमार साव और आर एम पंकज चौधरी ने बताया कि 27 गाड़ी 2 करोड़ 60 लाख रुपए की बिक्री की गई है एवं नेक्सा शोरूम के एस आर एम गोपाल चटर्जी ने बताया कि नेक्सा शोरूम से 15 गाड़ी 1.5 करोड़ अकेले मारुति परिवार ने 32 गाड़ी बेच दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार जीएसटी कम होने से धनतेरस का इंतजार नहीं किया इससे पहले ही बहुत सारे लोग गाड़ी लेकर चले गए हैं इस कारण इसकी संख्या कम दिख रही है परंतु इसकी संख्या जोड़ लिया जाए तो इस बार जमकर खरीदारी हुई है। धनतेरस पर दोपहिया वाहन शोरूम होंडा, रॉयल एनफिल्ड, हीराे, टीवीएस, बजाज, यामाहा, महिंद्रा समेत सभी शोरूम में पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष ज्यादा हुई है.
इस धनतेरस पर होंडा शोरुम में 260 गाड़ियों की बुकिंग हुई है. बाइक्स होंडा के प्रोपराइटर संजय अग्रवाल ने बताया कि धनतेरस पर एसपी 125 मॉडल की बाइक की सबसे ज्यादा डिमांड है. इस बार इस मॉडल की 160 गाड़ियों की बुकिंग हुई है. वहीं 100 स्कूटर की बुकिंग इस वर्ष हुई है, जो पिछले साल की तुलना में ज्यादा है. वहीं रॉयल एनफिल्ड बुलेट शोरूम में लगभग 234 दोपहिया वाहनों की बुकिंग हुई है. प्रोपराइटर विकास कुमार ने कहा कि इस वर्ष धनतेरस पर सबसे ज्यादा क्लासिक मॉडल की 100 गाड़ियों की बुकिंग हुई है. वहीं बटालियन मॉडल की 50 गाड़ियों की बुकिंग हुई है. इसके अलावा हंटर की 55, मेट्योर की 15, जीटी की 14 दोपहिया वाहन की बुकिंग हुई है. इसके साथ ही हीरो शोरूम में लगभग 250 से ज्यादा गाड़ियों की बुकिंग हुई है.
हीरो शोरूम में इलेक्ट्रिक स्कूटर विडा की सबसे ज्यादा डिमांड रही है. इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एलइडी टीवी, फ्रीज, वाशिंग मशीन, एसी, लेपटॉप, गिजर आदि की भी बुकिंग हुई है. इलेक्ट्रॉनिक सामानों के विक्रेता मेसर्स देवाशीष के प्रोपराईटर गोपाल चंद्र घोष ने बताया कि इस बार सबसे ज्यादा एलईडी टीवी की सबसे ज्यादा बुकिंग हुई है. दुमका में करीब दो दर्जन से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की दुकानें है। इस बार कई लोगों ने शनिवार होने के कारण लोहा खरीदकर घर ले जाने में परहेज किया, लेकिन उन्होंने गाड़ियों की बुकिंग करवाई अब वह डिलवरी रविवार को लेंगे। सोना और चांदी की कीमतों में भारी उछाल के बावजूद पूरा दिन सराफा बाजार में भीड़ रही। सोने के भाव तीन हजार रुपये बढ़े। इसके बावजूद लोगों ने खूब सोने और चांदी के आभूषण और मूर्तियां खरीदी। लोगों ने सिक्कों की भी खरीददारी की। सोने और चांदी का जमकर कारोबार हुआ है।
24 कैरेट सोने का प्रति दस ग्राम का रेट एक लाख 32 हजार पहुंच गया है। सोने का भाव जैसे जैसे बढ़ता जा रहा है वैसे खरीददारी बढ़ती जा रही है। लोगों ने दिल खोल कर सोना और चांदी खरीदा है। वही बर्तन बाजार में पूरा दिन रात तक भीड़ रही। करोड़ रुपये के बर्तन बिके हैं। इसके साथ ही फर्नीचर और कपड़े का खूब कारोबार हुआ। इस दिन गणेश-लक्ष्मी के चित्र बने चांदी के सिक्के व सोने की गिन्नी की भी खुब बिक्री होती है. साथ ही धनतेरस पर स्टील के बर्तनों की भी खरीदारी करते हैं। इसके अलावा झाड़ू को भी लोग लेना नहीं भूलते है। फूल झाड़ू और नारियल झाड़ू दोनों ज्यादातर लोग खरीदते दिखे वहीं धनिया भी लेकिन इस बार नमक भी खरीदे रहे हैं लोग।