जल्द ही कंपनी के पास एक स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी होगी
नई दिल्ली । भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) अब हेल्थ इंश्योरेंस क्षेत्र में प्रवेश करने कर पर विचार कर रही है। कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि एलआईसी मौजूदा वित्त वर्ष के अंत तक एक हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी खरीद सकती है। एलआईसी के सितंबर तिमाही के नतीजों की घोषणा के बाद हाल ही में एक कॉन्फ्रेंस कॉल में एलआईसी के एक अधिकारी ने कहा कि इस दिशा में काम तेजी से चल रहा है और नियामकीय अनुमोदन मिलने के बाद कंपनी के पास एक स्टैंडअलोन हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी में हिस्सेदारी होगी। हालांकि, उन्होंने अभी तक उस कंपनी का नाम उजागर नहीं किया है जिसमें एलआईसी निवेश करने जा रही है। इससे पहले जून तिमाही के नतीजे जारी करते समय भी मोहंती ने संकेत दिया था कि सरकार के स्वामित्व वाली यह कंपनी वित्त वर्ष 2025 में हेल्थ इंश्योरेंस के क्षेत्र में अधिग्रहण कर सकती है। इसके साथ ही 1 अक्टूबर से लागू हुए सरेंडर वैल्यू के नए नियमों पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि एलआईसी ने अपने बीमा उत्पादों को नए नियमों के अनुसार फिर से डिजाइन किया है और यह पूरी तरह से नियमों का पालन कर रही है। सितंबर तिमाही में एलआईसी का मुनाफा 3.75 प्रतिशत घटकर 7,729 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल इसी अवधि में 8,030.28 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का ग्रॉस नॉन-परफॉर्मिंग एसेट्स 1.72 फीसदी रहा, जो पिछली तिमाही में 1.95 फीसदी था। तिमाही के दौरान एलआईसी की नेट प्रीमियम इनकम 1.52 लाख करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की इसी अवधि में 1.2 लाख करोड़ रुपये थी। इस वृद्धि के साथ एलआईसी की नेट प्रीमियम इनकम में 11.5 फीसदी की वृद्धि हुई है।
इस खबर को भी पढ़े :-मेडिकल डिवाइस आत्मनिर्भर बनाने सरकार ने लांच की 500 करोड़ की योजना
इस खबर को भी पढ़े :-यामाहा एफझेड-एक्स ब्लूटूथ बाइक तहलका मचाने के लिए तैयार