नई दिल्ली । पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाकर पाकिस्तान और पीओके स्थित 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया था। इसमें बहावलपुर स्थित कुख्यात आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का हेडक्वार्टर भी शामिल था। जम्मू कश्मीर में हुए कई आतंकी हमलों में जैश के आतंकियों का हाथ रहा है। पाकिस्तान में सिर्फ जैश-ए-मोहम्मद ही अकेला ग्रुप नहीं है, ऐसे कई संगठन हैं जो
सीमा पार से भारत में आतंकियों को भेजने के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी संगठनों ने बकायदा कई सारे लॉन्चिंग पैड और टेरर कैंप बना रखे थे, जिन्हें हाल में ही भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक कर तबाह कर दिया।
सीमा से सटे इलाकों में दर्जनों ऐसे आतंकवादी संगठन हैं, जो अपनी दहशतगर्दों को सीमा पार से भारत में घुसपैठ कराते हैं। इनमें हिजबुल मुजाहिदीन, जैश-ए-मोहम्मद, द रेजिस्टेंस फोर्स (टीआरएफ), लश्कर-ए-तैयबा, हरकत-उल-मुजाहिदीन, जमात-उल-दावा, तहरीक-ए-आजादी जम्मू एंड कश्मीर, इस्लाम मुजाहिदीन, जमात-उल-अहरार, सिपाह-इ-सहबा पाकिस्तान के अलावा करीब 100 से ज्यादा आतंकी संगठन है। पहलगाम हमले के गुनहगार टीआरएफ जैसे शैडो संगठनों को छोड़ दें तो सिर्फ कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए पांच बड़े आतंकवादी संगठन काम कर रहे हैं जिनमें हाफिज सईद की अगुवाई वाला लश्कर-ए-तैयबा, मौलाना मसूद अजहर का जैश-ए-मोहम्मद, हरकत-उल जिहाद इस्लामी, हरकत-उल मुजाहिदीन, हिजबुल मुजाहिदीन शामिल हैं।
पाकिस्तान में सक्रिय आतंकी संगठनों में से कईयों को मकसद अलग-अलग हैं। कुछ संगठन ऐसे हैं जो किसी भी देश में हमला करते हैं। कुछ ऐसे संगठन हैं, जो सिर्फ अफगानिस्तान पर हमला करते हैं। कुछ आतंकी संगठन कश्मीर पर हमला करते हैं, वहीं कुछ संगठन पाकिस्तान के ही अंदर शिया बहुल इलाकों में हमला करते हैं। वहीं कुछ संगठन जो पाकिस्तान खुफिया एजेंसी और आर्मी समर्थित हैं वो भारत पर हमले की योजना बनाते हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now