सीनियर ज़िला क्रिकेट लीग कम नॉक आउट टूर्नामेंट
संताल एक्सप्रेस साहिबगंज
साहिबगंज। ज़िला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में सिदो-कान्हू स्टेडियम में चल रहे सीनियर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट के तहत सोमवार को नेताजी क्रिकेट क्लब बनाम वल्चर्स क्रिकेट क्लब के बीच तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच खेला गया। नेताजी क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.5 ओवर में 214 बना कर ऑल आउट हो गई। फैजान ने 16, पीयूशम सिंह ने 105, अनिकेश ने 20, राहुल ने 15, चंदन ने 21 रनों की पारी खेली। वल्चर्स के गेंदबाज प्रणव, मुजाहिद व तारिक ने 2-2, विवेकानंद व तारिक अनवर ने 1-1 विकेट लिया। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी वल्चर्स क्रिकेट क्लब 28.1 ओवर में 130 रन बना कर ऑल आउट हो गई। प्रणव ने 13, समर ने 14, अरशद ने 11, तरीक ने 20, विवेकानंद ने 14 व प्रणव प्रकाश ने 19 रनों की पारी खेली। नेताजी के गेंदबाज मिस्टर एनर्जी ने 4, गौरव व अनुज ने 2-2, फैजान व राहुल ने 1-1 विकेट लिया।
नेताजी क्रिकेट क्लब ने 84 रनों से जीत हासिल की। नेताजी क्रिकेट क्लब के खिलाड़ी पीयूशम को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मुख्यातिथि डॉ अमरेंद्र कुमार ने पीयूशम को मैन ऑफ दी मैच की ट्रॉफी से पुरस्कृत किया। मैच में अंपायरिंग राकेश कुमार रोशन व सुधीर कुमार सुधा एवं स्कोरिंग सागर सुमन ने किया। मौके पर ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन सचिव अंकुर सिन्हा, टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफाक आलम, सतीश सिन्हा, ग़ोपाल सिंह, प्रभाकर सिंह उर्फ गुड्डा, मो जुनैद, आदित्य व अन्य मौजूद थे। टूर्नामेंट इंचार्ज मो अशफाक आलम ने बताया कि मंगलवार को नेताजी क्रिकेट क्लब ब्लू बनाम यंग बॉयज क्रिकेट क्लब के बीच चौथा व अंतिम क्वार्टर फाइनल मैच खेला जाएगा।