महागामा प्रतिनिधि गोड्डा / झारखंड अधिविद परिषद रांची द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा के साथ ही स्थानीय एमपी आदर्श विद्यालय महागामा में उत्सव का माहौल हो गया। इस वर्ष भी शत प्रतिशत छात्रों ने सफलता हासिल कर विद्यालय व अपने शिक्षकों का नाम रोशन किया है । विद्यालय के छात्रा जेबा तस्कीन ने 90% सर्वाधिक अंक हासिल कर विद्यालय के टॉपर रही। वहीं विद्यालय के अन्य छात्र मोहम्मद तौसीफ 86%, नगमा परवीन 85% , आयुष कुमार 85%, इसराफिल 84%, अन्नू प्रिया 82% , प्रेम सिंह 82% , अंजली कुमारी 82% , गरिमा कुमारी 78% मोनिकाकुमारी 78% , प्रभात शर्मा 73% , नौशाद आलम 74% सहित अन्य छात्रों ने अच्छे अंक लाकर विद्यालय के शिक्षकों और अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है ।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक संजय सिंह ने सभी छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक शिक्षक की वास्तविक खुशी तभी होती है जब उनके छात्र सफल होते हैं और जीवन में अच्छा मुकाम हासिल करते हैं। उन्होंने छात्रों के उम्दा प्रदर्शन का श्रेय विद्यालय में बेहतर पठन-पाठन का माहौल ,सभी शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन, छात्रों की लगन और कठिन मेहनत को देते हुए कहा कि छात्रों से उम्मीद है कि आगे आने वाले सभी परीक्षाओं में इसी तरह शानदार प्रदर्शन करेंगे। वहीं मौके पर विद्यालय के शिक्षक मनोज पुरी ,नीरज मोदी , आफताब आलम , मुकेश भगत, दिलीप सिंह आदि ने भी सभी छात्रों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विद्यालय के टॉपर जेबा तस्कीन ने अपने ग्रामीण परिवेश से होने के बावजूद भी कठिन मेहनत कर अपने जूनियर छात्रों तथा अपने इलाके की अन्य बालिकाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी हैं।
————————————————————————————
जैक बोर्ड के 10वीं परीक्षा परिणाम में जिला टॉपर की सूची
जैक द्वारा आयोजित दसवीं बोर्ड की परीक्षा में जिला का रिजल्ट सत प्रतिशत रहा है। जहां पिछले वर्ष रिजल्ट के मामले में गोड्डा जिला का प्रतिशत 89 रहा था वही इस वर्ष या प्रतिशत 91.8 प्रतिशत रहा है जो शैक्षणिक स्तर में बढ़ते परिणाम को दर्शाता है। इस वर्ष जिले में टॉप टेन परीक्षार्थियों की सूची इस प्रकार हैं।
क्र.सं, विद्यालय का नाम, छात्र का नाम, कुल अंक , जिला रैंक
1. हाई स्कूल बसंतराय, प्रितोष कुमार साह 483 (1)
2 . एस.के.एस. विद्या मंदिर ललमटिया, सलोनी कुमारी 483 (1)
3 . यू.एच.एस. गायछंद, परमानंद साह 480 (2)
4. आर.एस.आर. हाई स्कूल बलबड्डा , युवराज सिंह 479 (3)
5. आर.एस.आर. हाई स्कूल बलबड्डा , सुरज कुमार 475 (4)
6. आर.एस.आर. हाई स्कूल बलबड्डा , शारिक आलम 474 (5)
7. उत्क्रमित हाई स्कूल नुनबट्टा, शिवम कुमार साह 474 (5)
8. जनजातीय हाई स्कूल गांधीग्राम मो० सादिक अहमद 473 (6)
9. आर.एस.आर. हाई स्कूल बलबड्डा, आदित्य कुमार 473 (6)
10. यू गर्ल्स हाई स्कूल मेहरमा, काजल कुमारी 473 (6)
11. उत्क्रमित हाई स्कूल नुनबट्टा, अविनाश कुमार 473 (6)
12. +2 हाई स्कूल पोड़ैयाहाट, जागृति कुमारी 472 (7)
13. उत्क्रमित हाई स्कूल नुनबट्टा, सौरभ कुमार सेन 471 (8)
14. हाई स्कूल नयनागर, रविकेश आनंद 470 (9)
15. यू हाई स्कूल बिश्वासखानी, निखिल राज 470 (9)
16. उत्क्रमित हाई स्कूल नुनबट्टा, गौरिशंकर 470 (9)
17. आर.एस.आर. हाई स्कूल बलबड्डा , अर्चिता कुमारी 469 (10)
18. मिल्लत हाई स्कूल धपरा, शिवम कुमार 469 (10)
19. उच्चीकृत हाई स्कूल पिंड्राहट, छोटी कुमारी 469 (10)