जामताड़ा : आज का दिन नारायणपुर प्रखंड के धर्मपुर गांव में एक हृदय विदारक घटना ने न सिर्फ दो मासूमों की जिंदगी छीन ली, बल्कि पूरे गांव को गहरे शोक में डुबो दिया। गांव के दो छोटे बच्चे, जो हमेशा की तरह खेलते हुए अचानक एक ऐसे हादसे का शिकार हो गए जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे खेलते-खेलते गांव के ही पास एक खुले गड्ढे के पास पहुंच गए। खेल के दौरान उनका संतुलन बिगड़ा और वे सीधे उस गहरे गड्ढे में जा गिरे। आनन-फानन में आसपास के ग्रामीणों और परिजनों ने उन्हें बाहर निकाला और तुरंत जामताड़ा सदर अस्पताल पहुंचाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। डॉक्टरों ने जांच के बाद दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया। रोते-बिलखते परिजन, आंसू बहाते ग्रामीण – हर आंख नम थी। बच्चों के घरों में चूल्हा नहीं जला, और गांव की गलियां सन्नाटे में डूब गईं। यह हादसा न केवल एक पारिवारिक त्रासदी है, बल्कि एक प्रशासनिक लापरवाही की भी गूंज करता है – आखिर ऐसे खुले गड्ढे क्यों नहीं भरे जाते? धर्मपुर की यह घटना पूरे जिले को झकझोर गई है। यह दर्दनाक हादसा एक चेतावनी है कि हम सबको मासूमों की सुरक्षा के लिए गंभीर होना होगा, ताकि भविष्य में कोई और मां की गोद न सूने।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now