जरूरत है 28 चिकित्सक सहित 117 कर्मचारी का लेकिन 16 चिकित्सक सहित 51 के भरोसे चल रहा है पशुपालन विभाग
अमित सिंह
साहिबगंज – साहिबगंज जिले की 50 प्रतिशत आबादी पठारी व दियारा क्षेत्रो में निवास करती है.जिले की लगभग 35-40 प्रतिशत आबादी का आय का साधन पशुपालन है.लेकिन दुर्भाग्य की बात है कि साहिबगंज जिले के पशुपालन विभाग में चिकित्सक व कर्मचारियों की कमी रहने के कारण जो काम जितना गति से होना चाहिए था.वह उतना गति से नही हो पा रहा है.जिसका मुख्य कारण पशुपालन विभाग में चिकित्सक व कर्मचारियों का आधे से ज्यादा पद रिक्त होना है.जिला पशुपालन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले मे प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी का स्वीकृत पद 07 है.जिसमे मात्र 02 प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी कार्यरत है.शेष 05 पद रिक्त है. भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी का स्वीकृत पद 19 है.जिसमे मात्र 12 भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी कार्यरत है.शेष 07 पद रिक्त है.प्रावैधिक सहायक का स्वीकृत पद 20 है.जिसमे मात्र 04 प्रावैधिक सहायक कार्यरत है.शेष 16 पद रिक्त है.पशुधन सहायक का स्वीकृत पद 18 है.जिसमे मात्र 01 पशुधन सहायक कार्यरत है.शेष 17 पद रिक्त है.
प्रभार मे चल रहा है पशुपालन पदाधिकारी का पद
साहिबगंज- साहिबगंज जिला पशुपालन विभाग मे जिला पशुपालन पदाधिकारी का पद प्रभार मे चल रहा है. वर्तमान समय में जिला पशुपालन पदाधिकारी के प्रभार में भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दिनेश कुमार सिंह है.
पशुपालन विभाग में स्वीकृत पद- कार्यरत पद- रिक्त पद
जिला पशुपाल पदाधिकारी – 01- 00- 01- अतिरिक्त प्रभार मे भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी है
अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी- 01- 01- 00-
पशु शल्य चिकित्सा पदाधिकारी – 01- 01- 00
प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी- 07- 02- 05
भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी-19- 12- 07
लिपिक- 04- 04- 00
गणक- 01- 01- 00
प्रावैधिक सहायक- 20- 04- 16
पशुधन सहायक- 18- 01- 17
चपरासी- 21- 13- 08
चौकीदार- 21- 11- 10
पट्टी बंधक- 01- 01- 00
मिश्रक- 01- 00- 01
चालक- 01- 00- 01
कुल 117- 51- 66
नोट- तीन कर्मी कम्प्यूटर ऑपरेटर , वाहन चालक एवं पाराभेट आउटसोर्सिंग पर कार्यरत है.
क्या कहते है प्रभारी पशुपालन पदाधिकारी
साहिबगंज – साहिबगंज जिले के पशुपालन विभाग में चिकित्सक व कर्मचारियों का आधे से ज्यादा पद रिक्त पड़ा हुआ है.पशुपालन पदाधिकारी का पद भी प्रभार में चल रहा है.117 स्वीकृत पद में मात्र 51 पदाधिकारी, चिकित्सक व कर्मचारी कार्यरत है.जबकि 66 पद रिक्त है.कई प्रकार की योजनाएं संचालित है.इसके वावजूद विभाग का संचालन उपलब्ध संसाधनों में ही विभागीय कार्य किया जा रहा है.
-डा दिनेश कुमार सिंह
प्रभारी पशुपालन पदाधिकारी साहिबगंज