देवघर। देवीपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जितजोरी पंचायत के सुड़ियाबांधी गांव स्थित जोरिया पर पुल निर्माण का शिलान्यास देवघर विधायक नारायण दास ने किया। इस दौरान विधायक नारायण दास ने फीता काटकर और नारियल फोड़ कर शिलापट्ट का अनावरण किया। वहीं विधायक नारायण दास ने लोगो को संबोधित करते हुए राजाडीह पीडब्ल्यूडी मुख्य पथ से सड़क स्वीकृति की बात बताए। वहीं रामसागर में काली मंदिर निर्माण, रामपुर से सुलतानपुर तक सड़क निर्माण बहुत जल्द शिलान्यास किया जायेगा। बताया कि सुड़ियाबांधी गांव स्थित जोरिया पर निर्माण हो जाने से अब लोगों को कहीं भी जाने के लिए सोचना नहीं पड़ेगा। इसे लेकर गाजे बाजे के साथ एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम स्थल पर सैंकड़ों ग्रामीण पुल पास हो जाने से जश्न मनाया और विधायक को माला पहनाकर स्वागत किए। जिसका मंच संचालन संदीप राय के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्षता प्रखंड महामंत्री विवेकानंद यादव, मंत्री गंगाधर मंडल, मीडिया प्रभारी रजनीश पांडेय के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उपस्थित विधायक प्रतिनिधि मनीष कु बरनवाल उर्फ चुन्नू, सुरेश मण्डल, दशरथ पोद्दार, धनु मंडल, शिवशंकर पंडित, छकू दास, उमेश दास, जीवलाल दास नकुल दास, कारू तुरी, दिलीप तुरी अन्य सभी कार्यकर्त्ता एवं समस्त ग्रामीण आदि दर्जनों उपस्थित थे।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now