मंड़रो,साहिबगंज । झारखंड बिहार सीमा स्थित मिर्जाचौकी चेकनाका पर विधानसभा चुनाव को लेकर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। जहां चेकनाका को सील करते हुए बिहार से बड़ी वाहनों को झारखंड में प्रवेश करने के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। जबकि झारखंड से बिहार जाने के लिए व बिहार से झारखंड में प्रवेश करने वाली छोटी वाहन जांच किया जा रहा है।जानकारी देते हुए मजिस्ट्रेट जावेद अख्तर ने बताया कि चुनाव में किसी प्रकार से कोई परेशानी ना हो इसको लेकर पुलिस बल के साथ दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों का जांच किया जा रहा है।वहीं जांच के क्रम में 30 वाहनों का जांच किया गया।जिसमें चार पहिया और दो पहिया वाहन हैं, और कहा की जांच के क्रम मे उक्त वाहनों गाड़ी नंबर भी एंट्री किया जा रहा है। इधर मंडरो बीडीओ सह सीओ मेघनाथ उरांव एवं मिर्जाचौकी थाना प्रभारी रुपेश कुमार यादव के द्वारा चेकनाका पर उपस्थित कर्मियों को सख्त निर्देश दिया गया है, कि जांच के क्रम में किसी भी प्रकार से कोई भी सामान बरामद होती है, तो उसकी सूचना तुरंत हमें देना है। ताकि अग्रसर कार्रवाई की जा सके। मौके पर कई पुलिस बल मौजूद थे।