सीसीटीवी में कैद हुई डकैती, अपराधियों की पूरी हरकतें हुईं रिकॉर्ड
देवघर। मधुपुर थाना क्षेत्र के मिसरना गांव में गुरुवार की देर रात हथियारबंद डकैतों ने सीताराम मंडल के घर पर धावा बोलकर 20 लाख रुपए नकद और करीब पांच लाख के जेवरात लूट लिए। घटना के बाद पूरे परिवार में दहशत व्याप्त है। बताया गया कि डकैती की पूरी वारदात घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें अपराधियों की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई दे रही हैं। अधिकांश अपराधियों ने अपने चेहरे ढक रखे थे, जबकि एक का चेहरा खुला था। सभी स्थानीय बोली में आपस में बात कर रहे थे। गृहस्वामी सीताराम मंडल ने बताया कि रात लगभग 11 बजे के आसपास 8 से 10 की संख्या में डकैत उनके घर पहुंचे। एक अपराधी ने दरवाजा खटखटाकर कहा कि दिनेश मंडल को पैसे देने हैं, उसी बहाने घर में प्रवेश किया। अंदर घुसते ही अपराधियों ने रॉड और पिस्टल के बल पर परिवार को बंधक बना लिया। डकैतों ने आलमारी और पलंग तोड़कर उसमें रखे नकद और जेवरात समेट लिए। इस दौरान एक अपराधी ने सोफे पर सो रहे आठ माह के बच्चे पर पिस्टल सटाकर परिवार को डराया।
घटना के वक्त सीताराम मंडल का बेटा दिनेश और उसकी पत्नी ऊपर कमरे में थे। नीचे से गोली चलाने की धमकी देकर डकैतों ने उन्हें कमरे से बाहर नहीं निकलने दिया। वहीं गृहस्वामी और उनकी पत्नी को किचन में बंद कर दिया गया। कुछ ही मिनटों में अपराधी नकदी और जेवर लेकर मौके से फरार हो गए। बताया गया कि सात से आठ डकैतों के पास पिस्टल जबकि एक के पास रॉड और लाठी थी, जिसे घटना के बाद मौके पर ही छोड़ दिया गया। जानकारी के अनुसार अपराधी एक स्कॉर्पियो से पहुंचे थे। वाहन घर से कुछ दूरी पर खड़ी की गई थी। पहले एक अपराधी पैदल जाकर दरवाजा खुलवाया और फिर अपने साथियों को इशारा कर बुला लिया। इसके बाद सभी अपराधी स्कॉर्पियो को घर के सामने लाकर अंदर घुस गए। घटना के दौरान गाड़ी का इंजन चालू रखा गया था ताकि फरार होने में देर न लगे। बताया जाता है कि स्कॉर्पियो रोशन मोड़ की ओर से आई थी और वारदात के बाद मधुपुर रोड की ओर निकल गई। घटना की जानकारी तब मिली जब गृहस्वामी का प्रपौत्र घर लौटा और दादा-दादी को किचन में बंद पाया। उसने उन्हें बाहर निकाला और शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के लोग जुटे। डकैती के दौरान घर के पास से गुजर रहे कुछ बच्चों को भी अपराधियों ने डराकर भगा दिया। बताया जाता है कि दिनेश मंडल बेंगलुरु में कार्यरत हैं और दुर्गा पूजा के अवसर पर घर आए थे।
सूचना मिलते ही मधुपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है और अपराधियों की पहचान के लिए तकनीकी जांच शुरू की है। मामले में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की विशेष टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है।