दुमका । दुमका जिले के हंसडीहा बाजार में इंडियन बैंक के ब्रांच में हथियारबंद अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपये की लूट लिया।यह आरंभिक सूचना है।बैंक के कैश के मिलान के बाद पता चलेगा कि वास्तव में कितने की लूट हुई है।बैंक लूट की यह घटना 8 अगस्त को दिन के 12 बजे के आसपास हुई।अपराधी पांच की संख्या में थे।इनमें 4 अपराधी बैंक के अंदर घुसे जबकि एक अपराधी बाहर रेकी कर रहा था। 3 बैंक लूटेरे नकाब में थे जबकि एक लुटेरा बिना नकाब लगाए हुए था।हथियार के बल पर बैंककर्मियों को कब्जे में लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया।बैंक के एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी के साथ मारपीट की घटना भी हुई।घटना की सूचना मिलने पर पहले एसडीपीओ संतोष कुमार और फिर दुमका के एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार हंसडीहा में घटनास्थल पर पहुंच के मामले की छानबीन में जुटे हैं।बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now