संताल एक्सप्रेस संवाददाता
उधवा- मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़ीकरण योजना के तहत् पीसीसी सड़क निर्माण में संवेदक के द्वारा धांधली व अनियमितता बरते जाने का मामला प्रकाश में आया है.जानकारी के अनुसार प्रखंड के पश्चिम प्राणपुर पंचायत के अंतर्गत पीएमजीएसवाई पुल से एमजीएसवाई भगत टोला (भाया शेरमहम्मद टोला) अमीर शेख के घर तक 125.50 लाख की लागत 1.650 किमी. पथ का निर्माण हो रहा है.सड़क निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है.स्थानीय लोगों के अनुसार सड़क निर्माण कार्य में ठेकेदार के द्वारा गुणवत्तापूर्ण सामग्री का प्रयोग नहीं किया जा रहा है. घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य में बालू की जगह डस्ट का उपयोग किया जा रहा है.ग्रामीणों आसान शेख, हुमांयू शेख , मोरसलीम शेख, सरफराज अहमद , अलंगिर आलम , मोतिउर शेख , अब्दुल हन्नान , जमाल शेख , सेलिम शेख , सोलिम शेख , इंजामुल शेख , हादिकूल शेख और कांति शेख अब्दुल हन्नान सहित अन्य ने बताया कि एक मिलर में 25 बोरी सीमेंट देने के बजाय महज 12/13 बोरी ही डाला गया है.जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है.ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से निर्माण कार्य में हस्तक्षेप कर गुणवत्तापूर्ण कार्य कराने की मांग किया है.इस संबंध में संवेदक गुलाम रब्बानी उर्फ गुड्डू से पूछे जाने पर बताया कि सड़क निर्माण पूरी पारदर्शिता और गुणवत्तापूर्ण तरीके से की जा रही है.वहीं विभाग के जेई अली मुर्तजा ने बताया कि सब ठीक है. गांव वाला झूठ का परेशान करता है. संवेदक द्वारा नियमानुसार कार्य किया जा रहा है.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now