कुंडहित (जामताड़ा) ; विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो के पहल से जामताड़ा जिले के सुदूर प्रखंड कुंडहित को अग्निशमन गाड़ी मुहैया कराई गई है। जिले में मात्र दो अग्निशमन वाहन के होने से छः प्रखंड के लोगों के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। जिले के कुंडहित प्रखंड जिला मुख्यालय से लगभग 60 किमी की दूरी पर स्थित है। साथ ही कुंडहित का सीमांचल क्षेत्र बंगाल सीमा से सटा ज्यादा दुरी है। इस प्रकार कुंडहित का सीमांचल क्षेत्र खजुरी, बागड़हरी, मुड़ाबेड़िया जिला मुख्यालय से लगभग सौ किमी की दूरी पर स्थित है। जब कभी भी आगजनी की घटना इस क्षेत्र में होती थी तो जिला मुख्यालय से अग्निशमन वाहन के पहुंचते पहुंचते सब जल कर रख हो जाता था। इसी परेशानी को देखते हुए नाला विधायक सह झारखंड विधान सभाध्यक्ष श्री रबीन्द्रनाथ महतो ने झारखंड रक्षा वाहिनी के महानिदेशक सह समादेष्टा को पत्र लिखा था। पत्र मिलने के बाद महानिदेशक सह समादेष्टा ने अविलंब कुंडहित प्रखंड को एक अग्निशमन वाहन उपलब्ध करा दी है। अग्निशमन वाहन के मिलने से कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के लोगों में काफी खुशी का माहौल है। खास कर किसानों में ज्यादा खुशी देखी जा रही है।
बता दें कि हर वर्ष आगजनी की घटना से कुंडहित प्रखंड के सैकड़ों किसानों के घर व खलिहान जल कर रख हो जाता था। कभीभकभी आगजनी की घटना से किसानों जान व माल की भी क्षति आगजनी की घटना से होती थी। इसी को देखते हुए विधान सभाध्यक्ष श्री रबीन्द्रनाथ महतो ने झारखंड रक्षा वाहिनी के महानिदेशक सह समादेष्टा को पत्र लिखकर सारी परेशानियों से अवगत कराया था।
क्या कहते हैं कुंडहित पुलिस इंस्पेक्टर
कुंडहित पुलिस निरीक्षक फारुख अहमद ने बताया कि कुंडहित को एक अग्निशमन वाहन मिल चुका है। वाहन के साथ तीन कर्मचारी भी मिल गया है। उनके रहने के लिए व्यवस्था करा दी गई है।
क्या कहते हैं विधानसभा अध्यक्ष रबीन्द्रनाथ महतो ने बताया जिले से सबसे ज्यादा दूरी कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के पूर्वांचल है। जब कभी क्षेत्र में आगजनी की घटना होती है । जिले से अग्निशमन के वाहन पहुंचते पहुंचते किसानों की सारी संपत्ति जल का नष्ट हो जाती है। मैंने क्षेत्र भ्रमण के दौरान किसानों ने अपनी व्यथा को सुनाया था । जिसे ध्यान में रखते हुए मैंने नाला विधानसभा क्षेत्र में एक अग्निशमन वाहन की व्यवस्था के लिए पत्र जारी किए थे । मेरे पत्र को स्वीकृति के बाद कुंडहित में एक अग्निशमन वाहन दिया गया। अब नाला विधानसभा क्षेत्र में आगजनी की घटना होने पर तत्काल उसे बचा जा सके।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now