पप्पू यादव ने धमकी देने वाले को दी चुनौती
पटना । बिहार के पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद पप्पू यादव को एक बार फिर लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने जान से मारने की धमकी दी है। ये धमकी उन्हें व्हाट्सएप पर दी गई है। बताया गया है कि ये धमकी पाकिस्तानी के नंबर से दी गई है और धमकी देने वाला शख्स बिश्नोई का करीबी बताया जा रहा है। पप्पू यादव को धमकी दी गई है कि तुम्हें 24 दिसंबर से पहले मार दिया जाएगा। इस बाबत व्हाट्सएप पर एक धमकी भरा वीडियो अपलोड किया गया है। इसके अलावा पप्पू यादव को फोन पर भी धमकी दी गई। इसमें लिखा गया है कि 24 दिसंबर से पहले पप्पू यादव की हत्या कर दी जाएगी। 24 दिसंबर को पप्पू यादव का जन्मदिन है। वहीं, धमकी देने वाले ने व्हाट्सएप पर पप्पू यादव और उनके बेटे सार्थक की तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि वह इन दोनों को देख रहा है।
पप्पू यादव ने धमकी देने वाले को दी चुनौती
हालांकि सांसद पप्पू यादव ने धमकी देने वाले को चुनौती देते हुए उससे तारीख और मैदान तय करने की बात कही है। सांसद ने कहा तू पप्पू यादव को क्या समझकर रखा है? पप्पू यादव कोई खीरा-ककड़ी नहीं है। एक काम कर… एक डेट फिक्स कर, तारीख फाइनल कर ले, एक मैदान फाइनल कर ले, उसके बाद पता चल जाएगा। मालूम हो कि इससे पहले भी पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से धमकी मिल चुकी है। यह धमकी भरे कॉल और संदेश उनके कार्यालय को मिले। पप्पू यादव के पीए को 6 नवंबर को दोपहर 2 बजे और 7 नवंबर को सुबह करीब 10 बजे फोन आया। साथ ही उनके पीए को व्हाट्सएप पर धमकी दी गई। उन्होंने व्हाट्सएप चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।
क्या है मामला?
कुछ दिन पहले पप्पू यादव ने अभिनेता सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही धमकियों को लेकर एक पोस्ट किया था। पोस्ट में पप्पू यादव ने लॉरेंस गिरोह को चुनौती दी और 24 घंटे के भीतर उसके नेटवर्क को खत्म करने की धमकी दी। कुछ दिन बाद उन्हें एक फोन कॉल आया। इसी फोन से उन्हें धमकी दी गई थी। इस धमकी के बाद उन्होंने केंद्र से सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है। पप्पू यादव को फिलहाल वाय श्रेणी की सुरक्षा मिली हुई है। लेकिन अब उन्हें जेड श्रेणी की सुरक्षा दी गई है।