रांची । रांची के ग्रामीण इलाकों में एक अगस्त से जमीन और मकान की रजिस्ट्री महंगी हो जाएगी, इससे संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग चुकी है।जिले के शहरी ग्रामीण इलाकों में निबंधन शुल्क में अधिकतम दस फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।जिन इलाकों में निबंधक शुल्क में बढ़ोतरी होनी है, जिसका सीधा असर बुंडू नगर पंचायत और आरआरडीए क्षेत्राधिकार एवं सेंसस टाउन के इलाकों की भूमि के मूल्य एवं रजिस्ट्री फीस पर पड़ेगा। रांची में जमीन की सबसे ज्यादा कीमत कांके, ओरमांझी, नगड़ी,रातू और नामकुम इलाके में हुई है।भू-राजस्व एवं निबंधन विभाग के निर्देश पर हर वर्ष निबंधन शुल्क में वृद्धि का पुनरीक्षण होता है।शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रों में हर दो वर्ष में जमीन और मकान के रेट में वृद्धि की जाती है।वर्ष 2022 में अंतिम बार ग्रामीण इलाकों की भूमि, मकान और फ्लैट की कीमतों में दस प्रतिशत की वृद्धि की गई थी।सरकार के नियम के मुताबिक, हर दो वर्ष पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में जमीन की सरकारी दर बढ़ाई जाती है।जिसका सीधा असर रजिस्ट्री में लगने वाले कोर्ट और स्टाम्प फीस पर पड़ता है।