जामताड़ा : श्याम मंदिर में लाखों रुपए की जेवरात सहित नगदी की चोरी हुई है। इस बाबत जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लगोरी के नेतृत्व में पुलिस टीम जांच पड़ताल में जुट गई है। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया है। इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि लगभग 12:00 बजे चोर द्वारा मंदिर के अंदर के गेट का ताला तोड़कर बाबा श्याम के श्रिंगार का सामान छत्तर तथा दान पेटी में रखे सामानों की चोरी कर ली है। सुबह जब पंडित ने श्याम मंदिर का दरवाजा खोला तो देखा कि अंदर से सामान गायब है तो उन्होंने मंदिर कमेटी के सदस्यों को उसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है। जामताड़ा एसडीपीओ विकास आनंद लगोरी ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया गया है। जल्द उद्वेदन कर दिया जाएगा। वही श्याम मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष शिबू परशुराम का ने कहा कि चोरी की घटना घाटी है। 15 से 20 लख रुपए के सामान की चोरी हुई है इस घटना से हम लोग मर्माहत है। पूरी रात मौसम खराब रही है लगातार हो रही बारिश के कारण चोरों को हाथ साफ करने का अच्छा अवसर मिल गया। पूरे मंदिर में सीसीटीवी लगा होने के बावजूद इस तरह की हिम्मत कर पाना पुलिस के लिए चुनौती पूर्ण है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now