नई दिल्ली । सोमवार 16 दिसंबर से खरमास माह शुरू हो गया है। अब 14 जनवरी तक कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होंगे। एक माह तक केवल कथा, प्रवचन और पूजन इत्यादि के कार्य ही हो सकेंगे। धार्मिक कार्यों को छोड़कर अब एक माह तक मांगलिक कार्य संपन्न नही हो सकेंगे।
खरमास माह में सूर्य की उपासना का विशेष महत्व है। मकर संक्रांति तक पूजा पाठ विधान का आयोजन होता है। मांगलिक कार्य, भूमि पूजन और नए भवन में मंगल प्रवेश अब 15 जनवरी के बाद ही संभव होगा।
महत्वपूर्ण मुहूर्त
27, 29 और 30 दिसंबर और 5,7, जनवरी को सर्वार्थ सिद्धि योग है। 11 जनवरी 2025 को अमृत सिद्धि योग, 17 18 दिसंबर और 5 जनवरी को त्रिपुष्कर योग रहेगा। ज्योतिष्यों का कहना है, उक्त मुहूर्त में आवश्यक वस्तुओं की खरीदी कर पूजा घर में रखना शुभ माना जाता है। 14 जनवरी तक अब कोई भी मांगलिक कार्य नहीं किया जा सकते हैं। 15 जनवरी से विवाह मुहूर्त शुरू होंगे। जो जून माह तक चलेंगे। नए घरों में प्रवेश भी अब 15 जनवरी के बाद ही होगा।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now