रामा कांत मालवीय, शेखर सुमन
देवघर संताल एक्सप्रेस : आज देवघर की पावन धरती पर प्रसिद्ध कथा व्यास पूज्य प्रदीप मिश्रा (सीहोर वाले) का आगमन हुआ। उनके आगमन पर शहर में भक्तों में अपार उत्साह देखा गया। आयोजन समिति के सदस्यों एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पुष्पमालाओं, जयघोष और हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ उनका भव्य स्वागत किया। आगमन के उपरांत पूज्य प्रदीप मिश्रा ने आगामी कथा कार्यक्रम हेतु निर्धारित कथा स्थल का निरीक्षण किया और वहाँ की व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
उन्होंने आयोजन समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, ताकि श्रद्धालुओं को कथा श्रवण के दौरान किसी प्रकार की असुविधा न हो। आयोजन समिति के अनुसार, पूज्य प्रदीप मिश्रा की श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन 14 नवंबर से 20 नवंबर 2025 तक किया जाएगा, जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में भक्तजन शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित करेंगे। इस अवसर पर हरी किशोर सिंह, रितेश केशरी, प्रमेश राव, आशीष झा, महेश राय, नवीन शर्मा, सूरज झा सहित कई श्रद्धालु एवं समिति सदस्य उपस्थित रहे। पूरे शहर में कथा को लेकर धार्मिक माहौल और श्रद्धा का उत्साह व्याप्त है।


