लंदन । आठ साल बाद इंग्लैंड दौरे से भारतीय टीम में वापसी करने वाले करुण नायर अगर इस बार रन नहीं बना पाते हैं तो उनका करियर समाप्त हो जाएगा। इंग्लैंड के खिलाफ पहले तीन टेस्ट मैचों में वह असफल रहे हैं। घरेल क्रिकेट में लगातार बेहतर प्रदर्शन के कारण उन्हें टीम में अवसर मिला था पर वह अब तक उसका लाभ नहीं उठा पाये हैं। सीरीज के शुरुआती तीनों मैच में वह प्रभावित नहीं कर पाये। अच्छी शुरुआत करने के बावजूद वह बड़े स्कोर नहीं बना पाये हैं
उन्हें एक के बाद दूसरे और तीसरे टेस्ट में भी अवसर मिले। नायर ने मौजूदा सीरीज में अब तक 3 टेस्ट की 6 पारियों में 21.83 की औसत से 131 रन बनाए हैं। कप्तान शुभमन गिल ने चौथे टेस्ट से पहले करुण का बचाव करते हुए कहा, ‘हां, हमने उससे बात की है लेकिन हम समझते हैं कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। इस तरह की सीरीज में कोई खिलाड़ी वापसी करता है तो वह कठिन होता है। पर हम नहीं समझते कि उनकी बल्लेबाजी के साथ कोई मामला है। वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। कभी-कभी आपको लय मिलने की जरूरत होती है। एक बार जब आप अपना अर्धशतक बना लेते हैं तब आप बड़े स्कोर खड़े करते हैं पर अब तक उनके साथ ऐसा नहीं हुआ है पर हम उम्मीद करते हैं कि इसमें बदलाव आयेगा।’ वहीं पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी करुण का समर्थन किया है और कहा है कि उन्हें तीसरे नंबर के लिए रखा जाना चाहिये।