New Delhi : लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के अच्छे प्रदर्शन और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद राहुल गांधी का कद ऊंचा हो गया है लोग उनकी कही बात पर यकीन करने लगे हैं। वहीं बीजेपी राहुल गांधी को राजनीति में बच्चा समझती थी अब उन्होंने बता दिया है कि वह बच्चे नहीं है। राहुल गांधी की देश ही नहीं विदशों में भी लोकप्रियता बढ़ गई है। इसका एक उदाहरण है कि अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने राहुल गांधी से फोन पर बात की है। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी से कमला हैरिस की हुई बातचीत को लेकर सियासी पारा चढ़ने लगा है। बीजेपी टेंशन में है तो वहीं कांग्रेस नेतृत्व ने इस पर चुप्पी साध रखी है।
यह खबर तब आई है जब डेमोक्रेटिक पार्टी के एक धड़े ने राष्ट्रपति जो बाइडेन के स्थान पर भारतीय मूल की कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की पैरवी की है। कांग्रेस प्रवक्ता से जब राहुल गांधी के साथ अमेरिका की कमला हैरिस की फोन पर हुई बातचीत के बारे में पूछा तो उन्होंने इतना ही कहा कि इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
माना जा रहा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता के रूप में नियुक्ति के बाद कमला हैरिस ने शिष्टाचार के नाते यह फोन किया था। हालांकि, ऐसे समय ये खबर आई है जब अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी के एक धड़े ने राष्ट्रपति जो बाइडेन की जगह भारतीय मूल की कमला हैरिस को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने की पैरवी की है। एक रिपोर्ट के मुताबिक कमला हैरिस इस पद की दौड़ में शामिल होने की संभावनाओं पर सक्रिय रूप से विचार कर रही हैं। वह उन संभावित नामों पर भी चर्चा कर रही हैं जो उनके साथ उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। फिलहाल उनकी राहुल गांधी से फोन पर क्या बात हुई, इसे लेकर कोई बात सामने नहीं आई है।