संताल एक्सप्रेस संवाददाता
बरहेट/ साहिबगंज- झामुमो के केंद्रीय सचिव सह प्रवक्ता पंकज मिश्रा गुरुवार को सुंदर पहाड़ी जाने के दौरान झामुमो बरहेट के कार्यकर्ताओं से पार्टी के प्रखंड कार्यालय में कार्यकर्ताओं से मिलकर जन समस्याओं को सुना और दिशा-निर्देश दिए. कार्यकर्ताओं से समस्या सुनने तथा बातचीत के दौरान उन्होंने क्रांति स्थल पंचकठिया से शिवगादी चौक बरहेट तक सड़क के दोनों स्ट्रीट लाइट लगवाने की बात कही. कहा लाइट लग जाने से राहगीरों को सहूलियत होगी.
मौके पर जिप अध्यक्ष मोनिका किस्कू, प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी अंशु कुमार पांडे ,थाना प्रभारी पवन कुमार ,सांसद प्रतिनिधि संजीव सामू हेंब्रम,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संजय गोस्वामी,जिला प्रवक्ता राजाराम मरांडी,प्रखंड अध्यक्ष सह प्रमुख बर्नार्ड मरांडी,सचिव मुजीबुर रहमान,उप प्रमुख रूपक साह, जिला संगठन सचिव छवि हेंब्रम, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष देव सोरेन,मोहम्मद अली, मोहम्मद एजाज,जिप सदस्य जेठा मुर्मू,निमाई शिल,शमीम अंसारी, अब्दुल मजीद,लखीराम हेंब्रम,पूसा टुडू, पप्पू भगत,लडडू भगत,समदा सोरेन सहित अन्य मौजूद थे.


