देवघर संताल एक्सप्रेस :— झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं आदिवासी समाज के महान नेता दिशोम गुरु शिबू सोरेन के आकस्मिक निधन से पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है। इसी क्रम में आज देवघर प्रखंड के पिछड़ीबाद पंचायत भवन में झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता एवं मुखिया प्रतिनिधि सुखलाल हेंब्रम के नेतृत्व में एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। सभा में उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। हेंब्रम ने गुरुजी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए कहा कि “गुरुजी सिर्फ एक राजनेता नहीं बल्कि झारखंड के मसीहा, आदिवासियों के विश्व नेता और गरीबों के दिलों के सम्राट थे। उनका जाना न केवल हमारे लिए बल्कि पूरे झारखंड के लिए एक अपूरणीय क्षति है। यह एक युग का अंत है, जिसकी भरपाई असंभव है।” इस मौके पर उप मुखिया प्रतिनिधि सुनील बास्की, मोहम्मद मुख्तार आलम, भागीरथ पंडित, हरिराम पंडित, बलिया देवी, दिवाकर वर्मा, पंचानन टूरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे और श्रद्धांजलि अर्पित की।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now