बोले: शिबू सोरेन के पदचिह्नों पर झामुमो और सीएम हेमंत सोरेन, बहेगी विकास की बयार*
किसान को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मसानजोर से मेगा लिफ्टिंग सिंचाई योजना का हेमंत सरकार ने किया है शुभारंभ*
*विधायक कल्पना सोरेन ने कड़कड़ाती गर्मी में लोकसभा चुनाव में झामुमो गठबंधन को 5 सीट जीता कर अपने मजबूत नेतृत्व क्षमता का दिया है परिचय*
दुमका। झारखंड मुक्ति मोर्चा के 46वें झारखंड दिवस पर 2 फरवरी को दुमका जिला अध्यक्ष शिवकुमार बास्की ने सांसद नलिन सोरेन को पार्टी के अभिभावक स्वरूप मानते हुए झामुमो के वरिष्ठ नेता और दुमका लोकसभा के जनप्रिय सांसद नलिन सोरेन को उद्बोधन के लिए मंच पर आमंत्रित किया। सांसद नलिन सोरेन ने जनता से झारखंडी जोहर से संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि झामुमो पार्टी सुप्रीमो दिशोम गुरू शिबू सोरेन के संघर्ष का परिणाम है झारखंड राज्य का अलग होना। उन्होंने कहा कि गुरु जी ने कुरीतियों, नशापन सुदखोरी के बीच कड़ा संघर्ष किया है। उनकी यह कार्य शैली ने सियासत के शीर्ष तक पहुंचाया है। उनके पदचिन्हों पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के हर कार्यकर्ता और सदस्य चलने का संकल्प लेकर काम कर रहे हैं। सीएम हेमंत सोरेन गुरुजी के पदचिन्हों पर चल रहे हैं । उन्होंने कहा कि राज्य बनने में 24 वर्ष हो गए हैं। पहला मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी बने, बहुत लोगों को उम्मीद थी कि यहां के हर व्यक्ति खुशहाल होंगे, पढ़े-लिखे को रोजगार मिलेगा । 24 वर्षों में 18 वर्ष भाजपा ने शासन किया लेकिन ना यहां उद्योग लगा, ना बेरोजगार को रोजगार ही मिल पाया। भाजपा के कार्यकाल में सारे विकास के काम ठप्प रहे। जनता का सपना चकनाचूर हो गया। उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्य और कार्यक्रम को बताते हुए कहा कि अभी की सरकार के गठन के पूर्व भी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनी पर प्रकृति की मार कोविड-19 ने दो वर्षों तक पूरे विश्व को अपने चपेट में रखा जिसका प्रभाव झारखंड पर भी पड़ा और विकास कार्य थम गया। उसके बाद भाजपा सरकार ने एक सोची समझी षड्यंत्र के तहत हेमंत सोरेन को जेल में डाल दिया। उसी बीच लोकसभा चुनाव की डुगडुगी बज गई। उस विकट परिस्थिति में पार्टी की कमान अभी मौजूदा गांडेय विधानसभा की विधायक कल्पना सोरेन ने संभाली और कड़कड़ाती गर्मी में सफलता पूर्वक काम कर अपने नेतृत्व क्षमता का मजबूत परिचय दिया। उन्होंने कहा कि श्रीमती सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा को तीन सीट जिसमें दो सीट संथाल परगना और एक सीट चाईबासा जीता कर पार्टी की झोली में डाल दिया और दो सीट गठबंधन को जीताकर अपने नेतृत्व का लोहा मनवाई । उन्होंने कहा कि जनता ने झारखंड मुक्ति मोर्चा को संथाल परगना के 18 में से 17 सीट कि जीत यह दर्शाता है कि जनता का झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रति अपार प्रेम है, जिसका यह परिणाम है। उन्होंने कहा कि कृषि व्यवस्था को मजबूती देने के लिए मसानजोर से मेगा लिफ्टिंग सिंचाई योजना की व्यवस्था हेमंत सरकार ने की है । ताकि किसान आत्मनिर्भर हो सके। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसी व्यवस्था करने जा रही है जिससे युवाओं को रोजगार मिले इसके साथ ठोस पढ़ाई की व्यवस्था की है । उन्होंने कहा कि विकास की बहेगी बयार । उन्होंने कहा कि जनता के विश्वास पर झारखंड मुक्ति मोर्चा सरकार खरी उतरेगी। उन्होंने कहा कि जनता ने लगातार दूसरी बार
महागठबंधन की सरकार पर भरोसा जताया है। हम जनता के विश्वास पर खरा उतरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे। जनता के विकास के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। रोजगार के नए-नए अवसर तलाशे जाएंगे युवाओं को अब भटकना नहीं होगा । हेमंत सोरेन की नेतृत्व में विकास की नई – नई गाथा लिखी जाएगी।