जामताड़ा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, 23 जुलाई को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पूर्व में हत्या जैसे गंभीर अपराध में शामिल कुछ अपराधी मिहिजाम के कचरा पट्टी क्षेत्र में तीन मुहाने के पास अपने साथियों के साथ किसी बड़ी आपराधिक वारदात की योजना बना रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। इस टीम में पुअनि गुलशन कुमार सिंह, सअनि सोमबारी हेम्ब्रम, सअनि अरुण कुमार मल्लिक सहित सशस्त्र बल के जवान संतोष कुमार दास, अजीत कामती, राजीव आनंद, परमेश्वर मंडल और रजनीश कुमार शामिल थे। टीम ने इलाके की घेराबंदी कर अभियान चलाया और मौके से दो अपराधियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए अपराधियों में युवराज यादव उर्फ युवराज सिंह, ग्यासपुर, पटना निवासी, वर्तमान पता- कुर्मीपाड़ा, मिहिजाम और मुकेश कुमार, कानगोई मिहिजाम निवासी, स्थाई पता- लखीसराय, बिहार शामिल हैं। युवराज यादव के पास से एक देशी पिस्टल और दो जिंदा कारतूस जबकि मुकेश कुमार के पास से तीन कारतूस बरामद किए गए। इसके अलावा दोनों के पास से दो मोबाइल फोन भी जब्त हुए हैं। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक युवराज यादव पहले भी हत्या और आर्म्स एक्ट जैसे मामलों में मिहिजाम थाना में नामजद है। फिलहाल दोनों से पूछताछ जारी है और पुलिस इनके नेटवर्क की जांच में जुटी है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now