जामताड़ा। जामताड़ा जिले में साइबर अपराध के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक राज कुमार मेहता को मिली गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर थाना क्षेत्र के बाँसपहाड़ी स्थित टोंगरी इलाके में छापेमारी की गई। यह कार्रवाई पुनि जयंत तिर्की के नेतृत्व में की गई, जिसमें पुअनि हीरालाल महतो, सअनि स्टेनली हेम्ब्रम समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
कार्रवाई के दौरान पतरोडीह निवासी साजीद अंसारी 24 वर्ष को साइबर अपराध करते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके पास से सात मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड, दो एटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड और 6 हजार नकद जब्त किए गए। साजीद लोगों को एसबीआई या अन्य बैंकों का कर्मचारी बताकर उनके क्रेडिट या डेबिट कार्ड बंद होने का डर दिखाता था। वह स्क्रीन शेयरिंग ऐप डाउनलोड करवाकर गोपनीय बैंकिंग जानकारी हासिल कर साइबर ठगी को अंजाम देता था। उसके खिलाफ साइबर थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उसका नेटवर्क उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल, असम और महाराष्ट्र तक फैला हुआ था। पुलिस उसे न्यायिक हिरासत में भेज रही है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now