जमशेदपुर । मुंबई के कारोबारी मेहुल प्रवीण शाह को हनी ट्रैप में फंसाकर अपहरण और 50 लाख ऐंठ लिए। आरोपी महिला श्वेता पहले शाह के यहां काम करती थी। उसने उन्हे ट्रेप में फंसाया और कुछ अश्लील तस्वीरें ले लीं। इसके बाद वो लगातार ब्लैक मेल कर पैसे ऐंठते रही। इससे भी उसका मन नहीं भरा तो उसने अपने पति के साथ मिलकर ब्यापारी के अपहरण की साजिश रचकर उसका अपहरण किया और एकमुश्त 50 लाख ऐंठ लिए।
जानकारी के मुताबिक श्वेता ने कारोबारी को फांसकर रांची बुलवाया, वहां साथियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया। अपहरण के बाद कुछ समय के लिए जमशेदपुर लाया, श्वेता ने कारोबारी का अश्लील वीडियो बनाया। जमशेदपुर में डराने-धमकाने के बाद कारोबारी को चक्रधरपुर के गोइलकेरा की ओर अपहरणकर्ता ले गए। वीडियो वायरल कर देने और छोड़ने की एवज में करीब 50 लाख रुपये कारोबारी से मांगे। कारोबारी ने 50 लाख रुपये मुंबई से हवाला के जरिए मंगवाया और अपहरणकर्ताओं को दिए। रिहाई के बाद कारोबारी मुंबई वापस जाने के लिए रांची एयरपोर्ट पहुंचे, वहां थाने को सूचित किया। मुंबई पुलिस को भी मामले की सूचना मिली, इसके बाद झारखंड की पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को दबोचा। कारोबारी का अश्लील वीडियो बनाने के बाद श्वेता ब्लैकमेल कर कारोबारी से रुपये लेती थी। दस साल से वह कारोबारी के यहां काम कर रही थी। कारोबारी को जाल में फांसकर रुपये वसूल करती थी। यह सिलसिला लंबे समय से चल रहा था। कारोबारी से एक ही बार में 50 लाख रुपये वसूलने की योजना में वह सफल तो हुई, लेकिन फंस गई। अपहरण के बाद फिरौती के रूप में मिले 50 लाख रुपये का बंटवारा भी आरोपितों ने आपस में कर लिया था। महिला को 25 लाख रुपये मिले थे। बाकी बचे रुपये घटना में शामिल गिरोह के सदस्यों के हाथ लगा था।
वीरेन्द्र विश्वकर्मा/ईएमएस 01 सितंबर 2024