मुम्बई । भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविन्द्र जडेजा ने कहा है कि अभी वह संन्यास नहीं ले रहे हैं। इसलिए उनके संन्यास को लेकर अटकलें न लगायें। जडेजा ने टी20 विश्वकप में भारतीय टीम की जीत के बाद सबसे छोटे प्रारुप को अलविदा कह दिया था। ऐसे में माना जा रहा था कि वह चैम्पियंस ट्रॉफी में टीम की जीत के बाद एकदिवसीय प्रारुप से भी संन्यास ले लेंगे। वहीं अब जडेजा ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट डालकर अपने संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाली है।
जडेजा ने सोशल मीडिया में चार-शब्दों वाली पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, कोई अनावश्यक अफवाह नहीं, धन्यवाद। जडेजा का प्रदर्शन पिछले कुछ समय से अपने नाम के अनुरुप नहीं रहा है हालांकि चैम्पियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन ठीक रहा।
खिताबी मुकाबले में जडेजा ने 30 रन देकर 1 विकेट लिया जबकि बल्लेबाजी में वो 8वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे और 6 गेंदों में 9 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने फाइनल मैच में विजयी शॉट भी लगाया। फाइनल में जडेजा को फील्डर ऑफ द मैच चुना गया और भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने जडेजा को फील्डिंग मेडल दिया। गौर हो कि जडेजा ने साल 2009 में अपना वनडे डेब्यू किया था और तब से अब तक इस प्रारूप में 204 मैच खेल चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 231 विकेट और 32.62 की औसत तथा 13 अर्धशतक सहित 2806 रन बनाए हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now