नई दिल्ली । कनाडा की सरकार ने इंटरनेशनल स्टूडेंट्स के लिए कई तरह के नियम बनाए हैं। उन्हें पार्ट टाइम जॉब करने की अनुमति है लेकिन इसमें भी कुछ नियम-कायदे फॉलो करना जरूरी है। इसके लिए स्टूडेंट्स को पता होना चाहिए कि कनाडा के एंप्लॉयर्स किस तरह की जॉब स्किल्स पर फोकस करते हैं। हर साल बड़ी संख्या में भारतीय स्टूडेंट्स हायर एजुकेशन और नौकरी के लिए कनाडा जाते हैं।
विदेश में पढ़ाई करना किसी का सपना हो सकता है तो किसी का शौक। खैर, आप जिस भी वजह से विदेश में पढ़ाई करने का मन बना रहे हों, इतना जान लीजिए कि विदेश में रहना आसान नहीं है। वहां के खर्च अलग हैं और भारत की तुलना में कहीं भी रहना महंगा पड़ सकता है। स्कॉलरशिप स्टूडेंट्स के लिए भी कॉस्ट ऑफ लिविंग महंगी पड़ती है। कनाडा में पढ़ाई कर रहे ज्यादातर स्टूडेंट्स वहां पार्ट टाइम जॉब करके अपनी पॉकेट मनी निकालते हैं। कनाडा की सरकार ने विदेशी स्टूडेंट्स के लिए कुछ खास नियम बनाए हैं। पढ़ाई के साथ पार्ट टाइम जॉब करने वाले स्टूडेंट्स के लिए इन्हें मानना जरूरी है। बता दें कि कनाडा में वर्क परमिट के बिना भी स्टूडेंट्स ऑफ कैंपस नौकरी कर सकते हैं। बस इसके लिए कुछ शर्तें माननी होंगी।दुनियाभर में कॉम्पिटिशन का स्तर काफी बढ़ गया है। ऐसे में अपनी स्किल्स को एनहैंस करने और दुनिया में अपनी खास जगह बनाने के लिए स्टूडेंट्स विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर करियर को नई दिशा देते हैं। अगर आप भी कनाडा में पढ़ाई और नौकरी करने का प्लान बना रहे हैं तो जानिए कुछ टिप्स, जिनसे आपकी राह आसान हो सकती है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now