पेरिस । एक भारतीय प्रशंसक पेरिस ओलंपिक मे भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने और शांति का संदेश देने के लिए भारत से पेरिस पहुंचा है। ये प्रशंसक साइकिल से 30 देशों का सफर तय करने के साथ ही 22,000 किलोमीटर की यात्रा कर यहां तक पहुंचा है। ये प्रशंसक भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से भी मिलेगा। ये प्रशंसक केरल के कालीकट से साइकिल से यहां पहुंचा है। इसमें इसे दो साल का समय लगा है। इस व्यक्ति का ना फैयस असरफ अली है। उसने 15 अगस्त 2022 को यात्रा शुरू की थी और 30 देशों का सफर तय किया। अली ने शांति और एकता फैलाने के लिए भारत से लंदन तक साइकिल चलाने से शुरुआत की थी। 17 देशों में साइकिल चलाने के बाद जब वह बुडापेस्ट में पहुंचा तो टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता उसे मिले। इंडिया हाउस में अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद अली ने कहा, मुझे भारतीय एथलीटों से बात करने के लिए कुछ मिनट मिले और नीरज ने मुझसे कहा कि आप लंदन जा रहे हैं, तो ओलंपिक के लिए पेरिस क्यों नहीं आते। मुझे लगा कि पेरिस में उनसे फिर से मिलना एक बेहतरीन अवसर होगा, इसलिए मैंने अपनी योजना में थोड़ा बदलाव किया और आवश्यक वीजा प्राप्त किया और यहां अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले साइकिल से यूके चला गया। उन्होंने कहा, मैं उनसे फिर से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने आईओए प्रमुख पीटी उषा से अनुरोध किया है। मैं उन्हें फिर से स्वर्ण इतिहास बनाते देखने के लिए यहां आया हूं। हम उनका 8 अगस्त होने वाले मुकाबले में उत्साहि बढ़ाएंगे।
ये व्यक्ति चार जोड़ी कपड़े, एक टेंट, एक स्लीपिंग बैग और एक चटाई लेकर चलता है जिससे साइकिल का कुल वजन 50 किलो हो जाता है। इस व्यक्ति ने कहा, मैं कभी भी होटल में नहीं रुकता और रास्ते में कुछ प्रायोजक मिल जाते हैं और बस इतना ही। बीच में दो बार मैं वीजा की व्यवस्था करने के लिए केरल गया। उन्होंने कहा, सीमा पार करने के लिए आपको बस वीजा की जरूरत होती है, साइकिल चालक को किसी अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं होती। साथ ही कहा कि लोगों के का प्यार और हर जगह मिलने वालास्वागत मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। मैं यहां हूं और बहुत उत्साहित हूं। इस व्यक्ति का इंग्लैंड में स्वागत क्रिकेटर क्रिस गेल, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने किया था।
साइकिल से पेरिस ओलंपिक पहुंचा भारतीय प्रशंसक
नीरज चोपड़ा को इतिहास बनाते देखना चाहता है
पेरिस (ईएमएस)। एक भारतीय प्रशंसक पेरिस ओलंपिक मे भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाने और शांति का संदेश देने के लिए भारत से पेरिस पहुंचा है। ये प्रशंसक साइकिल से 30 देशों का सफर तय करने के साथ ही 22,000 किलोमीटर की यात्रा कर यहां तक पहुंचा है। ये प्रशंसक भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा से भी मिलेगा। ये प्रशंसक केरल के कालीकट से साइकिल से यहां पहुंचा है। इसमें इसे दो साल का समय लगा है। इस व्यक्ति का ना फैयस असरफ अली है। उसने 15 अगस्त 2022 को यात्रा शुरू की थी और 30 देशों का सफर तय किया। अली ने शांति और एकता फैलाने के लिए भारत से लंदन तक साइकिल चलाने से शुरुआत की थी। 17 देशों में साइकिल चलाने के बाद जब वह बुडापेस्ट में पहुंचा तो टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता उसे मिले। इंडिया हाउस में अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद अली ने कहा, मुझे भारतीय एथलीटों से बात करने के लिए कुछ मिनट मिले और नीरज ने मुझसे कहा कि आप लंदन जा रहे हैं, तो ओलंपिक के लिए पेरिस क्यों नहीं आते। मुझे लगा कि पेरिस में उनसे फिर से मिलना एक बेहतरीन अवसर होगा, इसलिए मैंने अपनी योजना में थोड़ा बदलाव किया और आवश्यक वीजा प्राप्त किया और यहां अपनी यात्रा समाप्त करने से पहले साइकिल से यूके चला गया। उन्होंने कहा, मैं उनसे फिर से मिलने के लिए बहुत उत्साहित हूं। मैंने आईओए प्रमुख पीटी उषा से अनुरोध किया है। मैं उन्हें फिर से स्वर्ण इतिहास बनाते देखने के लिए यहां आया हूं। हम उनका 8 अगस्त होने वाले मुकाबले में उत्साहि बढ़ाएंगे।
ये व्यक्ति चार जोड़ी कपड़े, एक टेंट, एक स्लीपिंग बैग और एक चटाई लेकर चलता है जिससे साइकिल का कुल वजन 50 किलो हो जाता है। इस व्यक्ति ने कहा, मैं कभी भी होटल में नहीं रुकता और रास्ते में कुछ प्रायोजक मिल जाते हैं और बस इतना ही। बीच में दो बार मैं वीजा की व्यवस्था करने के लिए केरल गया। उन्होंने कहा, सीमा पार करने के लिए आपको बस वीजा की जरूरत होती है, साइकिल चालक को किसी अन्य दस्तावेज की जरूरत नहीं होती। साथ ही कहा कि लोगों के का प्यार और हर जगह मिलने वालास्वागत मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। मैं यहां हूं और बहुत उत्साहित हूं। इस व्यक्ति का इंग्लैंड में स्वागत क्रिकेटर क्रिस गेल, हरभजन सिंह और सुरेश रैना ने किया था।