मेहरमा : मुख्य मार्ग स्थित मेहरमा मुख्य चौंक निवासी साजन मंडल की पत्नी आरती देवी ने घरेलू विवाद के बाद कीटनाशक दवा खा ली जिसके बाद भागलपुर के मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। वहीं बताया गया कि मृतक महिला की उम्र 27 वर्ष थी। मंगलवार को जब उसके शव को गांव लाया गया तो माहौल गमगीन हो गया। स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल था। वहीं इस घटना की सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर के निर्देश पर सअनि बिपिन बिहारी राय एवं आर के पांडेय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पहुंचे एवं कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव का पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गोड्डा भेज दिया।
वहीं घटना की सूचना पर मृतका के मायके इंग्लिश, थाना सबौर, जिला भागलपुर से उनके भाई प्रमोद कुमार तांती एवं कुलदीप कुमार तांती आए और पुलिसिया कार्रवाई में सहयोग के बाद अंत्यपरीक्षण हेतु भेजे गए अपनी बहन के शव के साथ गोड्डा चले गए। उन्होंने सास द्वारा उनकी बहन को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया, जबकि स्थानीय लोगों ने इसकी पुष्टि नहीं की। ज्ञात हो कि महिला को सोमवार को चिंताजनक हालत में स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया था। जहां उसकी नाजुक स्थिति देख चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए गोड्डा सदर अस्पताल भेज दिया। वहां से भी उसे भागलपुर रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। ज्ञात हो कि मृतका की शादी 10 वर्ष पूर्व हुई थी और उसे तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं। हालांकि पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now