साहिबगंज- जिरवाबाड़ी थाना क्षेत्र के सकरुगढ़ गैस गोदाम मुहल्ला में शुक्रवार की रात जिस घर मे लोग बच्चा का बर्थ डे पार्टी मन रहे थे उस घर पर बदमाशों की गोलीबारी की .हुई गोलीबारी की घटना में मिथुन पासवान नामक युवक घायल हो गया.बर्थ डे पार्टी वाले घर मे अचानक हुई गोलीबारी की घटना से अफरातफरी मच गई.गोलीबारी की घटना को अंजाम देने के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गया.मामले की सूचना मिलने ही जिरवाबाड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस व परिजनों ने घायल मिथुन पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचा. जहां चिकित्सक डॉ ऋतु राज ने घायल मिथुन का प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया.चिकित्सक डॉ ऋतु राज ने बताया कि युवक के अनुसार जांध के उपर गोली लगी है.सदर अस्पताल में घायल मिथुन पासवान ने बताया कि रात लगभग 9 बजे घर के दरवाजे पर थे.अचानक छोटू पासवान, दीपक पासवान, पलटू पासवान, सलटू पासवान, मिथुन पासवान व अन्य ने भीषण गोलीबारी शुरू कर दी. छोटू पासवान की राइफल से फायर की गई ग़ोली उसके कमर के नीचे लग गई. स्थानीय लोगों के अनुसार वारदात के बाद पुलिस ने कई बदमाशों को पकड़ा है. वहीं देर रात डीएसपी विजय कुशवाहा, थाना प्रभारी शशि सिंह, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित गुप्ता ने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंच मामले की छानबीन की.देर रात ही जिरवाबाड़ी थाना पुलिस ने मिथुन पासवान की पत्नी के लिखित आवेदन पर कांड संख्या 126/25 दर्ज करते हुए मामले की छानबीन प्रारंभ कर दिया .वहीं एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया.छापामारी टीम ने संघन छापामारी करते हुए विक्रम कुमार पासवान उर्फ सलटू पासवान उम्र 26 वर्ष, दीपक कुमार पासवान उम्र 23 वर्ष, कृष पासवान उम्र 19 वर्ष व बादल पासवान उम्र 19 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने घटना स्थल से 8 एमएम का खोखा व फायर ग़ोली का अग्रभाग बरामद किया है. छापामारी दल में सर्किल इंस्पेक्टर राजीव रंजन, नगर थाना इंस्पेक्टर अमित कुमार गुप्ता, जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी शशि सिंह, गंगा थाना प्रभारी लव कुमार, पुअनि रोहित कुमार, अनीश कुमार पांडेय, बंटी यादव, दुर्गा गुप्ता सहित पुलिस बल शामिल थे.वही हुई गोलीबारी की घटना के बाद मुहल्ला में भय का माहौल है.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now