साहिबगंज । आपसी प्रेम व भाईचारा का पर्व होली सभी वर्गों के लोग अपने-अपने तरीके से मनाते है.साहिबगंज जिले मे मारवाड़ी समाज में होलिका दहन का एक विशेष महत्त्व है.मारवाड़ी समाज के लोग पूरे विधि विधान के साथ होलिका दहन की परंपरा को पूरा करते है. गुरुवार को नगर के रेलवे माल गोदाम के समीप बड़ी शीतला मंदिर के समीप मारवाड़ी समाज की महिलाएं उत्साह के साथ गोबर की बड़कुला व होलिका तैयार कर पहुंची.और पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना की.मारवाड़ी समाज में होलिका दहन के दिन नवविवाहित महिलाओं के लिए काफी खास माना जाता है. होलिका की परिक्रमा कर नवविवाहिता सुखमय जीवन की कामना करती हैं. समाज की महिला मधु शर्मा, बसंती, अनीता सुरेखा, बबीता सुरेखा, गुड्डी खुडानियां, रेणु तंबाकूवाला ने बताया कि होलिका दहन के बाद गणगोर उत्सव का आयोजन होगा. महिलाएं माता गंगोरी की पूजा के लिए होलिका की राख अपने घर लाती है. और उसे पूजा घर में रखती है.
मारवाड़ी समाज के पुरोहित महेंद्र शर्मा ने
कहा कि मारवाड़ी समाज में होली के साथ साथ होलिका दहन का विशेष महत्व रहता है.यही कारण है कि काफी दिन पहले से ही होलिका दहन की तैयारी घरों में प्रारंभ हो जाती है.
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now