मिहिजाम। मिहिजाम थाना क्षेत्र के गोराई नाला स्थित दास पाड़ा में गुरुवार सुबह एक युवक की आत्महत्या से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। 25 वर्षीय सुशांत दास, पिता भूपेन दास, का शव उसके कमरे में पंखे से लटका पाया गया। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे के निर्देशन में एएसआई अरुण मल्लिक दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जामताड़ा भिजवाया। परिजनों ने बताया कि सुशांत की शादी दो साल पहले निरसा, धनबाद में हुई थी और उसकी एक छोटी बच्ची भी है। कुछ समय से पत्नी मायके में रह रही थी, जिससे सुशांत परेशान चल रहा था। पिता भूपेन दास के मुताबिक बेटे को पत्नी लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी, इसी वजह से उसने यह कठोर कदम उठा लिया। बुधवार रात सुशांत देर रात तक मोबाइल देखता रहा। सुबह दरवाजा बंद मिलने पर परिजनों ने खिड़की से झांककर देखा तो सब हैरान रह गए। थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे ने बताया पुलिस कॉल डिटेल और अन्य बिंदुओं पर जांच कर रही है। आगे की करवाई के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। घटना ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now