जरमुंडी । बासुकीनाथ धाम में चल रहे राजकीय श्रावणी मेला 2025 के दौरान खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दर्शनीयाटीकर ओपी के समीप एक नकली आइसक्रीम फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मामले में खाद्य सुरक्षा निरीक्षक अमित कुमार राम ने गुप्त सूचना के आधार पर टीम के साथ छापेमारी किया तो नकली आइसक्रीम बनाने वाली फैक्ट्री का उद्भेदन हुआ। जिसमें उन्होंने करीब 200किलोग्राम नकली आइसक्रीम जब्त कर नष्ट किया।
फिलहाल भारी मात्रा में नकली आइसक्रीम सहित निर्माण सामग्रियों को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। बताया जा है कि बिहार के बांका से नकली आइसक्रीम की निर्माण सामग्री लाकर यहां खपाया जा रहा था। वहीं बासुकीनाथ मंदिर के पास खाद्य सुरक्षा निरीक्षक की टीम ने छापा मारकर करीब 100 किलोग्राम नकली पेड़ा,जो चीनी से तैयार किया जा रहा था। उसे जब्त कर नष्ट कर दिया है। खाद्य सुरक्षा निरीक्षक अमित राम ने बताया है कि बासुकीनाथ श्रावणी मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को शुद्ध खाद्य सामग्री उपलब्ध कराना ही प्रशासन का ध्येय है। मेला क्षेत्र में मिलावटी खाद्य सामग्रियों की बिक्री किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।