पलामू । 12 पिकअप में ठूसकर बंगाल ले जाए जा रहे अवैध मवेशी को बरामद किया गया है। हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने रविवार की रात छतरपुर थाना क्षेत्र के रुदवा में फोरलेन से सभी वाहनों को पकड़ा है और गुप्ता ढाबा लाइन होटल के पास सभी वाहनों को लगा कर रखा गया है। पुलिस को सूचना दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार बिहार की तरफ से अलग-अलग एक दर्जन पिकअप में सात से आठ मवेशियों को लोड करके छतरपुर के फोरलेन से होकर बंगाल ले जाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही कुछ हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की। एक-एक करके एक दर्जन पिकअप को रोका तो उसके चालक एवं अन्य सवार मौके से किसी तरह फरार हो गए। बाद में सभी गाड़ियों को गुप्ता ढाबा लाइन होटल के पास लगा कर रखा गया और पुलिस को सूचना दी गई। सभी वाहनों में नियम विरुद्ध मवेशियों को ले जाया जा रहा था।
मवेशियों को ले जाने का कोई कागजात भी संबंधित वाहन के पास नहीं था। पुलिस को सूचना देने पर उल्टा हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं को ही केस में फंसाने की चेतावनी दी गई। पुलिस का कहना था कि झारखंड सरकार का आदेश है कि दुधारू मवेशियों को ले जाने पर किसी तरह का रोक-टोक नहीं करना है, लेकिन वाहन पर जिस तरह से मवेशियों को लादा गया था, उसे पशु क्रूरता अधिनियम की अवहेलना हो रही थी। नियमानुसार दो दुधारू मवेशी एक पिकअप में ले जाने का नियम है।
इधर जानकारी मिली है कि मवेशियों को बंगाल ले जाने के लिए तस्कर हरिहरगंज, छतरपुर, डालटनगंज से होकर रूट चुनते हैं। इस रूट पर थानों को मैनेज करके गाड़ियों को पास कराया जाता है, जबकि डोभी होकर जाने पर बिहार- झारखंड बॉर्डर पर वाहनों की जांच की जाती है। यहां अक्सर वाहनों के पकड़े जाने की संभावना बनी रहती है।