दुबई । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का कप्तान मिचेल सैंटनर केा बनाया है। आईसीसी के इस फैसले पर हैरानी भी जतायी जा रही है क्योंकि सेंटनर की कप्तान में न्यूजीलैंड को दो बार रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने हराया है। सैंटनर की टीम एक बार लीग मैच में और एक बार फाइनल में रोहित की भारतीय टीम से हारी। ऐसे में माना जा रहा था कि आईसीसी टीम की कप्तान रोहित को मिलेगी। जिस टूर्नामेंट में किसी टीम ने 3 से ज्यादा मुकाबले नहीं जीते, उस टूर्नामेंट में रोहित ने सभी पांच मैच जीते।
रोहित फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच भी थे। भले ही उन्होंने 200 से कम रन इन पांच मैचों में बनाए पर जिस तरह से उन्होंने टीम का नेतृत्व किया, उस वजह से उनको टीम ऑफ द टूर्नामेंट के लिए चुना जाना चाहिए था और कप्तानी दी जानी चाहिए। ऐसे में कहा जा रहा है कि उन्हें किसी भी हाल में जगह मिलनी चाहिये थी पर नहीं मिली। आईसीसी पहले भी ऐसे ही फैसले करती रही है। विश्कप 2023 में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को एकदिवसीय विश्वकप जीतने के बाद भी आईसीसी टीम में जगह नहीं मिली थी। आईसीसी की टीम में विराट कोहली और केएल राहुल सहित छह भारतीय खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।
आईसीसी की बेस्ट टीम ऑफ द टूर्नामेंट: मिचेल सैंटनर (कप्तान) (न्यूजीलैंड), रचिन रविंद्र (न्यूजीलैंड), इब्राहिम जादरान (अफगानिस्तान), विराट कोहली (भारत), श्रेयस अय्यर (भारत), केएल राहुल (विकेट कीपर) (भारत), ग्लेन फिलिप्स (न्यूजीलैंड), अजमतुल्लाह उमरजई (अफगानिस्तान), मोहम्मद शमी (भारत), मैट हेनरी (न्यूजीलैंड), वरुण चक्रवर्ती (भारत) और अक्षर पटेल (भारत).
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now