पूर्वी सिंहभूम । गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत नामदा बस्ती में शनिवार की सुबह गला कटी अवस्था में मिली महिला के शव के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। मृतका मनीषा कौर (27) के फरार पति गुरप्रीत सिंह उर्फ सागर को साकची से उसके ही रिश्तेदारों ने पकड़कर गोलमुरी पुलिस के हवाले कर दिया है। पूछताछ में सागर ने पुलिस को बताया कि उसने शनिवार की भोर में अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की और करीब तीन-चार घंटे तक शव के पास बैठा रहा। इसके बाद वह वहां से भाग गया।
पुलिस की ओर से की जा रही पूछताछ में सागर ने स्वीकार किया कि वह मनीषा की हत्या किए बिना पागल हो जाता। हालांकि उसने ऐसा क्यों किया इस सवाल का स्पष्ट जवाब नहीं दे सका। फिलहाल पुलिस उससे लगातार पूछताछ कर रही है ताकि हत्या के पीछे के कारणों की तह तक पहुंचा जा सके।
घटना की जानकारी शनिवार सुबह तब मिली जब नामदा बस्ती के एक कमरे से मनीषा कौर का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुआ। उसका गला धारदार हथियार से रेता गया था। मनीषा दो बच्चों की मां थी। वारदात की जानकारी मिलते ही गोलमुरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
पुलिस को प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का प्रतीत हुआ और पति सागर सिंह की भूमिका पर शक गहराया। वहीं, घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने मौके से साक्ष्य एकत्र किए।
स्थानीय लोगों के अनुसार, मनीषा और सागर की शादी नौ साल पहले प्रेम विवाह के रूप में हुई थी। मनीषा हिंदू थीं और सागर सिख समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। दोनों के बीच हाल के महीनों में विवाद बढ़ गए थे, जिसकी जानकारी पड़ोसियों को भी थी, लेकिन किसी ने यह कल्पना नहीं की थी कि मामला इस हद तक पहुंच जाएगा।
फिलहाल पुलिस मृतका के बच्चों और परिजनों से पूछताछ कर रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वारदात के बाद सागर के भागने के समय और दिशा की पुष्टि हो सके।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now